Download the all-new Republic app:

Published 08:50 IST, August 26th 2024

क्या बदलेगी हरियाणा विधानसभा चुनाव की तारीख? BJP-INLD ने की मांग... क्या है विपक्ष का पक्ष?

BJP और INLD ने चुनाव आयोग से मांग की है कि एक अक्टूबर को हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए होने वाले मतदान की तारीख में बदलाव किया जाए।

Reported by: Ruchi Mehra
Follow: Google News Icon
×

Share


हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 | Image: PTI/ Representational

Haryana Assembly Election: हरियाणा में चुनावी बिगुल बज चुका है। चुनाव आयोग ने तारीखों का ऐलान कर दिया और सभी पार्टियां मैदान में उतर भी आई हैं। जहां एक ओर पार्टियां चुनाव प्रचार में जुटी हुई। इस बीच चुनाव की तारीख को बदलने की भी मांग उठ रही है।

BJP और INLD ने चुनाव आयोग से मांग की है कि एक अक्टूबर को हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए होने वाले मतदान की तारीख में बदलाव किया जाए। इसकी तस्वीर मंगलवार (27 अगस्त) तक साफ होने की संभावना है।

क्यों उठ रही तारीख बदलने की मांग?

सबसे पहले जान लेते हैं कि आखिर चुनाव की तारीख को बदलने की मांग आखिर क्यों उठाई जा रही है? इसके पीछे लंबी छुट्टियों का हवाला दिया जा रहा है। कहा जा रहा है कि लंबी छुट्टियां होने की वजह से हरियाणा में मतदान पर असर पड़ सकता है। इससे वोटिंग टर्नआउट कम रह सकता है।

BJP और INLD के नेताओं ने इस संबंध में चुनाव आयोग को अलग-अलग चिट्ठी लिखीं। इसमें कहा गया कि 28 और 29 सितंबर को शनिवार और रविवार है। एक अक्टूबर को वोटिंग है। इसके बाद 2 अक्टूबर की गांधी जयंती और 3 अक्टूबर को अग्रसेन जयंती की

लंबी छुट्टियों का है। जिससे वोटिंग टर्नआउट कम रह सकता है। पत्र में लिखा गया है कि 28 और 29 सितंबर को शनिवार-रविवार है। 1 अक्टूबर को वोटिंग है। 2 अक्टूबर को गांधी जयंती और 3 अक्टूबर को अग्रसेन जयंती की छुट्टी है। ऐसे में कई लोग 30 सितंबर की एक दिन की छुट्टी लेकर छुट्टियों पर जा सकते हैं। इसका असर मतदान पर पड़ने की संभावना है।

विपक्ष का क्या है कहना?

जहां लंबी छुट्टियों का हवाला देते हुए BJP-INLD तारीख बदलने की मांग कर रही हैं। तो वहीं विपक्ष का कहना है कि बीजेपी को चुनाव में हार का डर सता रहा है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा ने इस पर कहा, "चुनाव आयोग ने जो तारीख तय की गई उसके हिसाब से ही चुनाव होने चाहिए। हरियाणा के लोग BJP की सरकार को एक दिन भी सत्ता में नहीं देखना चाहते। वहीं सांसद दीपेंद्र हुडा ने कहा भी कहा कि इससे पता चलता है कि बीजेपी चुनाव से कितनी डरी हुई है।

वहीं विपक्ष के इन आरोपों को बीजेपी सिरे से खारिज कर रही है। BJP के वरिष्ठ नेता अनिल विज ने कहा कि कल अगर चुनाव तब भी हम तैयार हैं। दो दिनों तक चली मैराथन बैठक में हमने 90 हर विधानसभा सीट के लिए तीन से चार संभावित उम्मीदवारों की सूची केंद्रीय चुनाव समिति को भेज दी हैं।

क्या चुनाव आयोग लेगा कोई फैसला?

अब बड़ा सवाल ये है कि क्या चुनाव आयोग इस मांग पर कोई फैसला लेगा? क्या मतदान की तारीख बदली जाएगी? इस पर मंगलवार यानी 27 अगस्त को फैसला होने की संभावना है। चुनाव आयोग की एक मीटिंग होने की संभावना है।

बता दें कि हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए 1 अक्टूबर को वोटिंग और 4 अक्टूबर को नतीजे घोषित होने हैं। 

यह भी पढ़ें: 'दिल में कसक है, चेहरे पर नकाब...', CM नायब सिंह सैनी ने शायराना अंदाज में किया हुड्डा पर कटाक्ष
 

Updated 08:50 IST, August 26th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.