Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 21:48 IST, December 29th 2024

असम: पंचायत चुनाव के लिए अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित, 1.8 करोड़ मतदाता पात्र, जानें महिलाओं की कितना है संख्या

असम में 2025 के पंचायत चुनाव की अंतिम मतदाता सूची में 89.54 लाख महिलाओं समेत कुल 1.8 करोड़ मतदाताओं के नाम शामिल किए गए हैं। रविवार को जारी एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई है।

असम पंचायत चुनाव | Image: PTI

असम में 2025 के पंचायत चुनाव की अंतिम मतदाता सूची में 89.54 लाख महिलाओं समेत कुल 1.8 करोड़ मतदाताओं के नाम शामिल किए गए हैं। रविवार को जारी एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई है। पंचायत चुनाव 2025 के लिए अंतिम मतदाता सूची 2024 में 27 जिलों में गांव और आंचलिक पंचायत और जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्रों के परिसीमन को ध्यान में रखते हुए प्रकाशित की गई है, जिसमें छठी अनुसूची और नगर निकायों के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र शामिल नहीं हैं।

 

आधिकारिक बयान में कहा गया है, ‘‘27 जिलों से प्राप्त सभी दावों और आपत्तियों के निपटारे के बाद 1,80,14,913 मतदाता हैं। इनमें 90,60,640 पुरुष, 89,53,865 महिलाएं और 408 अन्य जेंडर के मतदाता हैं।’’ इसमें कहा गया है कि ये मतदाता 397 जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्रों, 181 आंचलिक पंचायतों, 2,192 गांव पंचायतों और 21,920 वार्ड के लिए मतदान करेंगे। बयान में कहा गया है, ‘‘इसके अलावा, आयोग ने नियमानुसार पंचायत मतदाता सूची में नए मतदाताओं को जोड़ने की प्रक्रिया को 01.01.2025 तक मतदाताओं की पात्रता की तिथि के अनुसार जारी रखने का निर्णय लिया है।’’

10 फरवरी तक पंचायत चुनाव संभव

असम सरकार ने पहले घोषणा की थी कि नए परिसीमन वाले निर्वाचन क्षेत्रों के साथ पंचायत चुनाव अगले साल 10 फरवरी तक करा लिए जाएंगे। गुवाहाटी उच्च न्यायालय ने हालांकि 18 दिसंबर को असम राज्य निर्वाचन आयोग को निर्देश दिया था कि वह उसकी अनुमति के बिना पंचायत चुनाव कराने के संबंध में कोई अधिसूचना जारी न करे। न्यायालय कई रिट याचिकाओं पर सुनवाई कर रहा था, जिनमें मुख्य रूप से राज्यभर में पंचायतों के परिसीमन को चुनौती दी गई थी।अगली सुनवाई नौ जनवरी, 2025 को तय की गई है।

यह भी पढ़ें: नए साल के जश्न पर मौलाना शहाबुद्दीन रजवी का फतवा; बताया शरीयत के खिलाफ

 

अपडेटेड 21:48 IST, December 29th 2024

Recommended

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: