Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 17:32 IST, January 6th 2025

Delhi Assembly Elections: 1.55 लाख युवा पहली बार डालेंगे वोट, लिस्ट में आपका भी नाम तो मतदान से पहले जान लीजिए जरूरी आंकड़े

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए फाइनल इलेक्टोरल रोल जारी कर दिया गया है। इस बार कुल 1 करोड़ 55 लाख 24 हजार 858 मतदाता अपने वोटिंग अधिकार का इस्तेमाल करेंगे।

Reported by: Nidhi Mudgill
वोटर लिस्ट | Image: PTI

Delhi Voter List: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए फाइनल इलेक्टोरल रोल जारी कर दिया गया है। इस बार कुल 1 करोड़ 55 लाख 24 हजार 858 मतदाता अपने वोटिंग अधिकार का इस्तेमाल करेंगे, जिनमें 83.49 लाख पुरुष, 71.73 लाख महिलाएं और 1,261 थर्ड जेंडर शामिल हैं। लिस्ट में 2.08 लाख नए मतदाता पहली बार वोट डालेंगे। समरी रिवीजन के बाद दिल्ली में 1.67 लाख वोटरों की बढ़ोतरी हुई है। विकासपुरी विधानसभा क्षेत्र में सबसे ज्यादा 4.62 लाख मतदाता हैं, जबकि दिल्ली कैंट में सबसे कम 78,893 वोटर दर्ज हुए हैं।

 

दिल्ली में कुल 1.55 करोड़ वोटर्स

आंकड़ों के मुताबिक, 18-19 साल के वोटरों की संख्या 2,08,302,  20-29 साल के वोटरों की संख्या 25,89,780 और 30-39 साल के वोटरों की संख्या  41,74,823 है। वहीं, 40-49 साल के 36,44,639 वोटर, 50-59 के बीच के 24,62,994 वोटर, 60-69 साल के 13,77,909 वोटर और 70-79 साल के 7,89,190 वोटर हैं जबकि दिल्ली में 80 साल से ज्यादा उम्र के 2,77,221 मतदाता हैं।  

दिल्ली में इस जगह सबसे ज्यादा वोटर

दिल्ली में विकासपुरी ऐसा विधानसभा क्षेत्र हैं जहां मतदाताओं की संख्या सबसे ज्यादा है और दिल्ली कैंट में सबसे कम मतदाता हैं। विकासपुरी में मतदाताों की संख्या 4,62,184 और दिल्ली कैंट में 78,893 है। जबकि सबसे अधिक लिंगानुपात वाला क्षेत्र तिलकनगर (967) और सबसे कम लिंगानुपात वाला क्षेत्र ओखला (731) है। खास आंकड़े आप इस लिस्ट में देख सकते हैं

1 करोड़ 55 लाख से ज्यादा वोटर चुनेंगे दिल्ली की नई सरकार 

मतदाता सूची सीईओ की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है। सीईओ ने बताया कि विधानसभा मतदाता सूची विभाग की वेबसाइट www.ceodelhi.gov.in पर उपलब्ध है। मतदाता सूची निर्दिष्ट स्थानों (सभी मतदान केंद्र स्थानों ) पर भी उपलब्ध हैं, जिनकी विधानसभा वार सूची सीईओ दिल्ली की वेबसाइट पर देखी जा सकती है। फॉर्म-9, 10, 11, 11ए और 11 बी में दावों और आपत्तियों की सूची सीईओ (Chief Electoral Officer), दिल्ली की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है ताकि नागरिक सूची देख सकें और संबंधित ईआरओ के पास आपत्तियां दर्ज करा सकें। हालांकि संशोधन का काम अब चुनाव के बाद होगा।

इस तरह देख सकते हैं वोटर लिस्ट

  • ऑनलाइन : https://electoralsearch.eci.gov.in 
  • मोबाइल ऐप : नाम खोजने और बाकि चुनावी सेवाओं के लिए 'वोटर हेल्पलाइन'। दिव्यांगजनों के लिए सक्षम ऐप (ईसीआई का पूरी तरह से सुलभ मोबाइल ऐप) 
  • हेल्पलाइन : 1950 पर कॉल कर सकते हैं।

मतदाता लिस्ट में अपना नाम ऐसे करें चेक

अपना नाम चेक करने के लिए सीईओ (Chief Electoral Officer) दिल्ली की वेबसाइट पर जाएं और अपना नाम मतदाता सूची में देखें और क्लिक करें। आप को https//electoralsearch.in/ और www.nvsp.in पर भी जाकर जानकारी मिल सकती हैं। 
 

यह भी पढ़ें : MP: ग्वालियर में कोलकाता RG कर अस्पताल जैसा रेपकांड, जूनियर डॉक्टर से...

 

अपडेटेड 22:12 IST, January 6th 2025

Recommended

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: