Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 14:41 IST, January 4th 2025

केजरीवाल के खिलाफ प्रवेश वर्मा, आतिशी के खिलाफ रमेश बिधूड़ी को..., BJP की पहली लिस्ट में किसको कहां से मिला टिकट?

पार्टी ने अपने राष्ट्रीय पदाधिकारियों-दुष्यंत कुमार गौतम और आशीष सूद को क्रमशः करोल बाग और जनकपुरी से, अरविंदर सिंह लवली को गांधी नगर से मैदान में उतारा है।

Reported by: Ravindra Singh
BJP की पहली लिस्ट में किसको कहां से मिला टिकट | Image: PTI

Delhi Assembly Election 2025: राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव 2025 चुनाव की तैयारियों में सभी सियासी दल जुट गए हैं। भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने 70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा के चुनाव के लिए 29 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की, जिसमें नयी दिल्ली सीट पर पूर्व मुख्यमंत्री व आम आदमी पार्टी (आप) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल के खिलाफ पूर्व सांसद प्रवेश वर्मा को प्रत्याशी बनाया गया है। पार्टी ने कालकाजी से एक और पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी को उम्मीदवार बनाया है, जहां मुख्यमंत्री और आप की उम्मीदवार आतिशी मैदान में हैं।

पार्टी ने अपने राष्ट्रीय पदाधिकारियों-दुष्यंत कुमार गौतम और आशीष सूद को क्रमशः करोल बाग और जनकपुरी से, अरविंदर सिंह लवली को गांधी नगर से और आप के पूर्व नेता कैलाश गहलोत को बिजवासन से टिकट दिया है। बीजेपी की दिल्ली इकाई के पूर्व अध्यक्ष सतीश उपाध्याय मालवीय नगर से चुनाव लड़ेंगे। बीजेपी की इस लिस्ट में आम आदमी पार्टी के अरविंद केजरीवाल और दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी के खिलाफ भी बीजेपी ने अपने प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है।  

 

केजरीवाल के खिलाफ BJP ने किसे दिया टिकट

बीजेपी की इस लिस्ट में अरविंद केजरीवाल के खिलाफ प्रवेश वर्मा को टिकट दिया गया है। वहीं दिल्ली की सीएम आतिशी के खिलाफ बीजेपी से रमेश बिधूड़ी को मौका मिला है। बीजेपी ने गांधीनगर सीट से दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष रह चुके अरविंद सिंह लवली को टिकट दिया है। इसके अलावा मालवीय नगर से बीजेपी के अध्यक्ष रह चुके सतीश उपाध्याय को टिकट मिला है।


कैलाश गहलोत को इस सीट से मिला टिकट

बीजेपी की जारी की गई पहली लिस्ट के मुताबिक दिल्ली की दिल्ली की बिजवासन विधानसभा सीट से कैलाश गहलोत को टिकट मिला है, आपको बता दें कि कैलाश गहलोत ने हाल में ही आम आदमी पार्टी छोड़कर भारतीय जनता पार्टी का दामन थामा है। वो इसके पहले आम आदमी पार्टी सरकार में परिवहन मंत्री रह चुके हैं। वहीं पटपड़ गंज से इस बार बीजेपी फिर से रविंद्र नेगी को मैदान में उतारा है, जिन्होंने पिछले विधानसभा चुनाव में मनीष सिसोदिया के खिलाफ बेहतरीन परफॉरमेंस दी थी।

 

इन प्रत्याशियों को भी मिला टिकट

इसके अलावा भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए शालीमार बाग से रेखा गुप्ता, करोल बाग से दुष्यंत कुमार गौतम, मंगोलपुरी से राजकुमार चौहान, मॉडल टाउन से अशोक गोयल, रिठाला सीट से कुलवंत राणा, आदर्श नगर से राजकुमार भाटिया, बादली से दीपक चौधरी, रोहिणी से विजेंद्र गुप्ता और पटेल नगर विधानसभा सीट से राजकुमार आनंद को मैदान में उतारा है।


यह भी पढ़ेंः आचार्य प्रमोद कृष्णम ने ओवैसी को क्यों कहा मॉडर्न जिन्ना?

अपडेटेड 14:41 IST, January 4th 2025

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: