पब्लिश्ड 15:35 IST, December 31st 2024
'10 करोड़ का मानहानि केस करूंगा', दिल्ली की CM आतिशी और सांसद संजय सिंह को संदीप दीक्षित ने दी धमकी; INDI में बढ़ी रार
Delhi Assembly Election: संदीप दीक्षित ने कहा कि वो सीएम आतिशी और आप सांसद संजय सिंह के खिलाफ आपराधिक और दीवानी मानहानि का मुकदमा दायर करेंगे।
- चुनाव
- 2 min read
Delhi Assembly Elections: दिल्ली चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच विवाद बढ़ता जा रहा है। कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने अब दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी और सांसद संजय सिंह के खिलाफ मानहानि का केस करने की धमकी दी है। पिछले दिनों आतिशी ने संदीप दीक्षित पर गंभीर आरोप लगाते हुए INDI गठबंधन में ना रहने को लेकर अल्टीमेटम दिया था।
नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने कहा कि वो सीएम आतिशी और आप सांसद संजय सिंह के खिलाफ आपराधिक और दीवानी मानहानि का मुकदमा दायर करेंगे। कांग्रेस नेता बोले कि, '5-6 दिन पहले दिल्ली की सीएम आतिशी ने कहा कि मैं बीजेपी से बहुत बड़ी रकम ले रहा हूं।' संदीप दीक्षित ने कहा- 'पिछले 10-12 सालों से वो (AAP) कांग्रेस, मुझे और मेरे परिवार को निशाना बना रहे हैं। मेरे पास पिछले 10-12 सालों से AAP से पूछने के लिए कई सवाल हैं। वो (अरविंद केजरीवाल) शीला दीक्षित सरकार के खिलाफ 360 पन्नों के सबूत लेकर घूमते थे।'
आतिशी-संजय से 10 करोड़ मांगूंगा- संदीप दीक्षित
संदीप दीक्षित कहते हैं- 'बीजेपी नेता विजय कुमार मल्होत्रा ने मुझे बताया था कि अरविंद केजरीवाल के मुख्यमंत्री बनने के बाद BJP का एक प्रतिनिधिमंडल उनसे मिला और इस बारे में सबूत मांगे, तो केजरीवाल ने 360 अखबारों की कटिंग दिखाईं। वो पहले व्यक्ति हैं जो सबूत के तौर पर अखबार की कटिंग दिखाते हैं।' कांग्रेस नेता ने आगे कहा- 'जिस दिन सीएम आतिशी ने कहा कि हम बीजेपी से पैसे ले रहे हैं, उस दिन पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का निधन हो गया था। इसलिए हम प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं कर पाए। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद मैं सीएम आतिशी और संजय सिंह के खिलाफ आपराधिक और दीवानी मानहानि का केस करूंगा। मैं उनसे 10 करोड़ रुपये मांगूंगा। मैं यमुना सफाई के लिए 5 करोड़ रुपये और दिल्ली में प्रदूषण की समस्या के लिए 5 करोड़ रुपये दान करूंगा।'
दिल्ली सरकार के कामकाज पर AAP को घेरा
कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने दिल्ली सरकार के कामकाज को लेकर भी आम आदमी पार्टी को घेरा है। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल आदतन झूठे हैं, क्योंकि उन्होंने पिछले 13 साल में जितने आरोप लगाए और दावे किए, उन्हें साबित नहीं कर पाए।
अपडेटेड 15:47 IST, December 31st 2024