Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 07:27 IST, January 7th 2025

'CAG रिपोर्ट में खुली 'शीश महल' की वास्तविक लागत...', अरविंद केजरीवाल पर BJP का बड़ा हमला

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी केजरीवाल पर कटाक्ष करते हुए कहा था कि उन्होंने दिल्ली के सार्वजनिक बुनियादी ढांचे पर ध्यान देने के बजाय 'शीश महल' बनवाया।

Reported by: Digital Desk
Edited by: Ravindra Singh
'CAG रिपोर्ट में खुली 'शीश महल' की वास्तविक लागत...', अरविंद केजरीवाल पर BJP का बड़ा हमला | Image: PTI

भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने सोमवार को दावा किया कि नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (CAG) की रिपोर्ट ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के फ्लैगस्टाफ रोड स्थित पूर्व आवास से संबंधित 139 सवाल उठाए हैं और उनके काले कारनामों को उजागर किया है। आरोप पर पलटवार करते हुए आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने इसे बीजेपी की ध्यान भटकाने वाली पुरानी रणनीति करार दिया और दावा किया कि राष्ट्रीय राजधानी में विपक्षी दल विधानसभा चुनावों में मुद्दों की लड़ाई हार चुका है।

बीजेपी की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि 2022 की रिपोर्ट में 'शीश महल' पर 33.86 करोड़ रुपये खर्च का हवाला दिया गया है, लेकिन वास्तविक लागत उससे कहीं अधिक है। उन्होंने दावा किया, 'यह रिपोर्ट 2022 तक के व्यय से संबंधित है। 2023 और 2024 के व्यय के बारे में कोई खुलासा नहीं किया गया है और हमारी जानकारी के अनुसार, अगर बंगले में मौजूद वस्तुओं की सूची को शामिल किया जाए तो वास्तविक लागत 75-80 करोड़ रुपये तक है।'


चुनाव से पहले केजरीवाल पर हमलावर हुई बीजेपी

दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने केजरीवाल पर हमला तेज कर दिया है और उन पर 6, फ्लैगस्टाफ रोड स्थित बंगले में बड़े पैमाने पर किए गए मरम्मत और साजो सामान के काम में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। इस बंगले में केजरीवाल अपने मुख्यमंत्री पद के कार्यकाल के दौरान रह रहे थे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी केजरीवाल पर कटाक्ष करते हुए कहा था कि उन्होंने दिल्ली के सार्वजनिक बुनियादी ढांचे पर ध्यान देने के बजाय 'शीश महल' बनवाया।


दिल्ली बीजेपी चीफ का आप पर हमला

दिल्ली बीजेपी चीफ वीरेंद्र सचदेवा ने आरोप लगाया, 'नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) ने 139 सवाल उठाए हैं और केजरीवाल के काले कारनामों का बहुत बारीकी से ब्योरा दिया है।' उन्होंने आरोप लगाया कि बंगले की मरम्मत का काम दिल्ली शहरी कला आयोग और दिल्ली नगर निगम की अनुमति के बिना किया गया। उन्होंने पूछा, 'एक मुख्यमंत्री ने अनधिकृत तरीके से बंगला बनवाकर दिल्ली को क्या संदेश दिया?' सचदेवा ने कहा कि अगर बंगले की वास्तविक लागत निर्धारित करनी है तो लोक निर्माण और अन्य विभागों के खातों की जांच करनी होगी।


बीजेपी के आरोपों पर संजय सिंह का पलटवार

दिल्ली बीजेपी ने यह भी आरोप लगाया कि लोक निर्माण विभाग ने बंगले के निर्माण के लिए सरकारी एजेंसी के रूप में काम करने के बजाय केजरीवाल को खुश करने के लिए निजी संगठन के रूप में काम किया। संजय सिंह ने कहा कि कैग की रिपोर्ट सीलबंद लिफाफे में आई है और अभी तक विधानसभा में पेश नहीं की गई है। आप के राज्यसभा सदस्य ने आरोप लगाया कि भाजपा अपनी बात को आगे बढ़ाने के लिए जाली दस्तावेजों का इस्तेमाल कर रही है। उन्होंने कहा, 'भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का भ्रष्टाचार पर उपदेश देना ओसामा बिन लादेन द्वारा शांति का उपदेश देने जैसा है।' उन्होंने दावा किया कि कैग की रिपोर्टों ने बीजेपी शासित विभिन्न राज्यों में भ्रष्टाचार को उजागर किया है।

(इनपुट - भाषा)

यह भी पढ़ेंः दिल्ली चुनाव में 1.55 लाख युवा पहली बार डालेंगे वोट, जान लीजिए आंकड़े

अपडेटेड 07:27 IST, January 7th 2025

Recommended

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: