पब्लिश्ड 12:48 IST, December 9th 2024
BREAKING: AAP ने जारी की 20 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट, सिसोदिया की सीट बदली; यहां से लड़ेंगे चुनाव
आम आदमी पार्टी (AAP) ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। दूसरी लिस्ट में 20 उम्मीदवारों का नाम है।
- चुनाव
- 2 min read
आम आदमी पार्टी (AAP) ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। दूसरी लिस्ट में 20 उम्मीदवारों का नाम है। मनीष सिसोदिया की सीट बदली गई है। उन्हें जंगपुरा से टिकट दिया गया है।
आम आदमी पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 20 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की है। इस लिस्ट में 13 मौजूदा विधायकों के टिकट काटे गए हैं। जबकि 2 मौजूदा विधायक मनीष सिसोदिया और राखी बिड़ला की सीट बदली गई है। जबकि 2 मौजूदा विधायकों के बेटों को टिकट दिया गया है।
AAP ने 22 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट की जारी
आम आदमी पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की है। पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया जंगपुरा से टिकट दिया है तो हाल ही में AAP का दामन थामने वाले अवध ओझा पटपड़गंज से चुनाव लड़ेंगे।
पटपड़गंज मेरे लिए सिर्फ एक विधानसभा क्षेत्र नहीं-सिसोदिया
पटपड़गंज की जगह जंगपुरा से टिकट मिलने पर मनीष सिसोदिया की प्रतिक्रिया आई है। उन्होंने अपने X हैंडल पर लिखा है- अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी को तहे दिल से आभार, जिन्होंने मुझ पर विश्वास जताते हुए जंगपुरा से चुनाव लड़ने की जिम्मेदारी दी। मैं खुद को एक शिक्षक मानता हूं, राजनीतिज्ञ नहीं। पटपड़गंज मेरे लिए सिर्फ एक विधानसभा क्षेत्र नहीं, बल्कि दिल्ली में शिक्षा क्रांति का दिल था।
जब अवध ओझा जी पार्टी से जुड़े और उन्हें चुनाव लड़ाने की मांग उठी, तो मैं यही सोच पाया कि एक शिक्षक के लिए पटपड़गंज से बेहतर सीट कोई हो ही नहीं सकती। एक और शिक्षक को पटपड़गंज की जिम्मेदारी सौंपते हुए मुझे खुशी है। मैं अब जंगपुरा में सबके साथ मिलकर वही काम करने को तैयार हूँ, जो पटपड़गंज में शिक्षा, सेवा और विकास के लिए किया।
मेरे लिए राजनीति सत्ता का माध्यम नहीं, बल्कि शिक्षा, ईमानदारी और जनता की भलाई का जरिया है। पटपड़गंज से जंगपुरा तक, मेरा संकल्प अडिग है: दिल्ली को और बेहतर बनाना। आपका भरोसा मेरी ताकत है। जय हिंद!
अपडेटेड 14:09 IST, December 10th 2024