Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 19:42 IST, August 20th 2024

Rajya Sabha by-election: राज्यसभा उपचुनाव के लिए BJP ने किया उम्मीदवारों के नाम का ऐलान, देखिए लिस्ट

Rajya Sabha by-election: भारतीय जनता पार्टी ने 10 में से 9 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है, जिसमें 8 राज्यों से 9 उम्मीदवार शामिल हैं।

Reported by: Deepak Gupta
बीजेपी, केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक | Image: X/@BJP4India

Rajya Sabha by-election: राज्यसभा की 10 सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है। गृहमंत्री अमित शाह के आवास पर लंबी बैठक के बाद इन नामों का ऐलान किया गया है।

भारतीय जनता पार्टी ने 10 में से 9 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है, जिसमें 8 राज्यों से 9 उम्मीदवार शामिल हैं। इन राज्यों में असम, बिहार हरियाणा, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा, राजस्थान और त्रिपुरा शामिल हैं।

बीजेपी ने असम से मिशन रंजन दास और रामेश्वर तेली को अपना उम्मीदवार बनाया है। बिहार से मनन कुमार मिश्र, हरियाणा से किरण चौधरी, मध्य प्रदेश से जॉर्ज कुरियन, महाराष्ट्र से धैर्यशील पाटिल, ओडिशा से ममता मोहंता, राजस्थान से सरदार रवनीत सिंह बिट्टू और त्रिपुरा से राजीब भट्टाचार्जी को उम्मीदवार बनाया है।

यहां देखिए पूरी लिस्ट...


सांसदों के लोकसभा चुनाव जीतने से खाली हुईं राज्यसभा की सीटें

राज्यसभा सांसदों के लोकसभा चुनाव जीतने के बाद ये सीटें खाली हो गई हैं। अब इन सीटों पर उप चुनाव हो रहा है। बिहार और असम से दो सीटें खाली हुई, बाकी 6 राज्यों से एक-एक सीट खाली हुई है। बिहार में दो सीटों में एक सीट मीसा भारती के लोकसभा चुनाव जीतने से खाली हुई तो दूसरी सीट पर विवेक ठाकुर के इस्तीफे से खाली हुई है। बिहार की एक सीट के लिए उपेंद्र कुशवाह को एनडीए ने संयुक्त उम्मीदवार के रूप में मैदान में उतारा है, वहीं दूसरी सीट पर मनन कुमार मिश्र को बीजेपी का उम्मीदवार बनाया गया है।

21 अगस्त है नामांकन की आखिरी तारीख

राज्यसभा उपचुनाव के लिए 21 अगस्त नामांकन की आखिरी तारीख है। उपेंद्र कुशवाह सहित बीजेपी के सभी उम्मीदवार 21 अगस्त को अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। 3 सितंबर को राज्यसभा की 10 सीटों पर उनचुनाव होने हैं। 

इसे भी पढ़ें: 'हुड्डा साहब ने 10 साल की मटरगश्ती, जवाब देने से भागते हैं'-CM नायब सैनी

अपडेटेड 19:45 IST, August 20th 2024

Recommended

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: