Download the all-new Republic app:

Published 12:29 IST, September 16th 2024

Torrent Power ने हरित परियोजनाओं के लिए 64,000 करोड़ रुपये के निवेश की जताई प्रतिबद्धता

Torrent Power: टोरेंट पावर ने हरित परियोजनाओं के लिए 64,000 करोड़ रुपये के निवेश की प्रतिबद्धता जताई है।

Follow: Google News Icon
×

Share


टोरेंट पावर | Image: Torrent Power

Torrent Power: टोरेंट पावर ने सोमवार को नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं के लिए 64,000 करोड़ रुपये के निवेश की प्रतिबद्धता जताई। कंपनी ने बताया कि इससे करीब 26,000 लोगों को रोजगार मिलेगा।

विविध क्षेत्र में काम करने वाली टोरेंट समूह की एकीकृत बिजली कंपनी टोरेंट पावर लिमिटेड ने हरित और टिकाऊ भविष्य के प्रति अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि की है।

कंपनी ने सोमवार को गांधीनगर में 'री-इन्वेस्ट' कार्यक्रम के चौथे संस्करण में केंद्रीय नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय को दो 'शपथ पत्र' सौंपे।

'री-इन्वेस्ट' का आयोजन नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय ने सीआईआई के साथ मिलकर किया है।

बयान के अनुसार कंपनी ने 2030 तक 57,000 करोड़ रुपये के निवेश से 10 गीगावाट की स्थापित नवीकरणीय ऊर्जा (आरई) क्षमता हासिल करने के लिए एक 'शपथ पत्र' सौंपा है।

इस निवेश से लगभग 25,000 लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलने की उम्मीद है।

दूसरा 'शपथ पत्र' 7,200 करोड़ रुपये के निवेश के साथ एक लाख किलो टन प्रति वर्ष (केटीपीए) क्षमता वाले ग्रीन अमोनिया उत्पादन संयंत्र के लिए है। कंपनी के मुताबिक इससे करीब 1,000 लोगों को रोजगार मिलने की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र: अवैध तरीके से ले जाया जा रहा मांस जब्त, आरोपी फरार

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Updated 12:29 IST, September 16th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.