Published 10:28 IST, November 6th 2024
रुपया शुरुआती कारोबार में अपने सर्वकालिक निचले स्तर 84.23 प्रति डॉलर पर
Early Trade: रुपया शुरुआती कारोबार में अपने सर्वकालिक निचले स्तर 84.23 प्रति डॉलर पर पहुंच गया है।
- बिज़नेस न्यूज़
- 1 min read
Early Trade: विदेशी पूंजी की लगातार निकासी और वैश्विक बाजार में अमेरिकी मुद्रा की मजबूती के बीच रुपया बुधवार को शुरुआती कारोबार में 14 पैसे की गिरावट के साथ अपने सर्वकालिक निचले स्तर 84.23 प्रति डॉलर पर पहुंच गया।
विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने बताया कि अमेरिकी चुनाव के बीच बाजार में अस्थिरता के संकेत दिखने लगे हैं। इसके परिणाम स्पष्ट होने पर ही यह हलचल थमने की संभावना है।
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 84.23 प्रति डॉलर पर खुला जो पिछले बंद भाव से 14 पैसे की गिरावट दर्शाता है।
रुपया मंगलवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 84.09 पर बंद हुआ था।
इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 1.64 प्रतिशत की बढ़त के साथ 105.11 पर रहा।
अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.98 प्रतिशत की गिरावट के साथ 74.79 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा।
शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) मंगलवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 2,569.41 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Updated 10:28 IST, November 6th 2024