Download the all-new Republic app:

Published 13:25 IST, October 14th 2024

बेंगलुरु एयरपोर्ट सिटी ने 20 लाख वर्ग फुट के बिजनेस पार्क की नींव रखी

Bengaluru Airport City: बेंगलुरु एयरपोर्ट सिटी ने 20 लाख वर्ग फुट के बिजनेस पार्क की नींव रखी है।

Follow: Google News Icon
×

Share


प्रतीकात्मक तस्वीर | Image: PTI/file

Bengaluru Airport City: बेंगलुरू इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (बीआईएएल) की अनुषंगी कंपनी बेंगलुरू एयरपोर्ट सिटी लिमिटेड (बीएसीएल) ने अपने महत्वाकांक्षी 20 लाख वर्ग फुट के बिजनेस पार्क के लिए आधारशिला रखी। इसका उद्देश्य शहर को वैश्विक क्षमता केंद्रों (जीसीसी) के लिए एक वैश्विक केंद्र के रूप में बढ़ावा देना है।

बीआईएएल ने सोमवार को बयान में कहा कि यह कर्नाटक सरकार की नई जीसीसी नीति (2024-2029) का हिस्सा है, जिसका लक्ष्य 3.5 लाख नौकरियां पैदा करना और अर्थव्यवस्था में 50 अरब डॉलर का योगदान करना है।

बयान के अनुसार, केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (बीएलआर एयरपोर्ट) के परिसर में स्थित, बेंगलुरु एयरपोर्ट सिटी को एक मिश्रित उपयोग गंतव्य के रूप में विकसित किया जा रहा है, जिसमें व्यावसायिक पार्क, एक शिक्षा और स्वास्थ्य जिला, अनुसंधान एवं विकास केंद्र और कई मनोरंजन और आतिथ्य विकल्प शामिल हैं।

बिजनेस पार्क 17.7 एकड़ में बनाया जाएगा।

बीएसीएल के कार्यकारी निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) राव मुनुकुटला ने कहा, “शहर ने वैश्विक क्षमता केंद्रों (जीसीसी) के लिए भारत के प्रमुख केंद्र के रूप में अपनी स्थिति को मजबूत किया है, जिसमें भारत के 36 प्रतिशत जीसीसी कार्यबल आईटी, जैव प्रौद्योगिकी, ऑटोमोटिव और एयरोस्पेस में विकास को बढ़ावा दे रहे हैं।”

यह उल्लेख किया गया कि बिजनेस पार्क से पैदल दूरी पर स्थित आगामी एयरपोर्ट वेस्ट मेट्रो स्टेशन, बेंगलुरु के सिटी सेंटर से संपर्क बढ़ाएगा, जिससे कर्मचारियों और आगंतुकों के लिए तेज और पर्यावरण अनुकूल यात्रा उपलब्ध होगी।

ये भी पढ़ें: Jharkhand: ‘जल जीवन मिशन’ से संबंधित धन शोधन मामले में ईडी ने छापेमारी की

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Updated 13:25 IST, October 14th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.