Published 12:34 IST, November 12th 2024
'10 लाख लोगों को जल्द रोजगार देगा पतंजलि', रिपब्लिक के मंच से बाबा रामदेव का बड़ा ऐलान
Republic Economics Summit: रिपब्लिक के मंच से खुशखबरी देते हुए बाबा रामदेव ने कहा कि पतंजलि जल्द नए उत्पाद लॉन्च करेगी और 10 लाख लोगों को नौकरी देगी।
- बिज़नेस न्यूज़
- 2 min read
Republic Economics Summit: रिपब्लिक इकोनॉमिक्स समिट में हिस्सा लेने पहुंचे भारतीय योग गुरु स्वामी रामदेव ने बड़ा ऐलान किया है। रिपब्लिक के मंच से लोगों के लिए खुशखबरी देते हुए बाबा रामदेव ने कहा कि पतंजलि जल्द ही नए उत्पाद लॉन्च करेगी और 10 लाख लोगों को नौकरी देगी। 'विकसित भारत' थीम पर बातचीत करते हुए बाबा रामदेव ने कहा कि यदि केवल रसायन होने के बावजूद कोलगेट एक वर्ल्ड ब्रांड हो सकता है, तो दंत कांति क्यों नहीं हो सकता।
बाबा रामदेव ने इस बात पर जोर दिया कि पतंजलि का लक्ष्य मुनाफा नहीं, बल्कि दान है। योग गुरु ने कहा कि राष्ट्र और समाज ही पतंजलि आयुर्वेद के परम लाभार्थी हैं। "हमने लगभग पांच लाख लोगों को रोजगार प्रदान किया है और जल्द ही पांच लाख और रोजगार के अवसर पैदा करेंगे
रिपबली समिट में एंकर से बातचीत करते हुए बाबा रामदेव ने मजाकिया अंदाज में कहा कि सभी एंकरों को एलोवेरा जेल जरूर लगाना चाहिए, नहीं तो मेकअप के कारण त्वचा नम हो जाएगी। रिपब्लिक इकोनॉमिक्स समिट का थीम इस साल 'विकसित भारत' रखा गया है। रिपब्लिक के मंच पर बात करते हुए पतंजलि के सह मालिक स्वामी रामदेव ने कहा कि मेरी डिक्शनरी में आत्म-संदेह जैसा कोई शब्द नहीं है। चुनौतियों के बिना जीवन का कोई अर्थ नहीं है। हर किसी को चुनौतियों का सामना करना पड़ता है चाहे वो सरकार हो या इंसान।
जब रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क के एडिटर इन चीफ अर्नब गोस्वामी ने बाबा रामदेव से पूछा कि आपको भी चुप कराने की बहुत कोशिशें हुईं, लेकिन आप हार नहीं माने। आपके इस आत्मविश्वास का क्या कारण है। इसका जवाब देते हुए पतंजलि के सह मालिक ने कहा कि मैंने अपने जन्म के बाद से कोई भी अनैतिक कार्य नहीं किया है। मेरे आत्मविश्वास के पीछे यही कारण है।
इसे भी पढ़ें: India Economic Summit 2024: विकसित भारत के ब्लूप्रिंट पर दिग्गज करेंगे चर्चा, रिपब्लिक का मंच तैयार
Updated 12:46 IST, November 12th 2024