Published 14:58 IST, November 12th 2024
भारत में अब ऐसे युग की शुरुआत हुई है, जब लोग एंटरप्रेन्योरशिप को एन्जॉय कर रहे हैं- अमन गुप्ता
अमन गुप्ता ने कहा, यह एक बहुत अच्छी बात है जो भारत में हो रहा है कि उद्यमिता का जश्न मनाया जा रहा है... शार्क टैंक के बाद चीजें बदल गईं।
Advertisement
Republic Economics Summit : रिपब्लिक इकोनॉमिक्स समिट में देश की कई बड़ी हस्तियों ने हिस्सा लिया। boAt कंपनी के सह मालिक अमन गुप्ता ने रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क की सीनियर एंकर सुचरिता कुकरेती से बात करते हुए कहा कि भारत में एक समय था जब लोग सिर्फ ब्लैक रंग के कपड़े पहनने वाले उद्यमी को जानते थे, लेकिन अब ऐसा नहीं है। अमन गुप्ता ने कहा कि भारत में अब ऐसे युग की शुरुआत हुई है, जब लोग एंटरप्रेन्योरशिप को एन्जॉय कर रहे हैं। भारत में अब एंटरप्रेन्योर की पहचान बढ़ गई है। जब मैं छोटे-छोटे गांवों में जाता हूं तो देखता हूं कि लोग जॉब छोड़कर अपना खुद का स्टार्ट-अप करना चाहते हैं।
बोट (boAt) के सह मालिक ने मजेदार कहानी सुनाते हुए कहा कि मुझे पहले बड़े-बड़े क्रिकेटर्स और फिल्म स्टार्स के साथ फोटो खिंचवाने में बहुत अच्छा लगता था। लेकिन अब एंटरप्रेन्योर की जिंदगी में सेलिब्रेट होने लगी है। हमलोग भी लोगों के लिए प्रेरणा बन गए हैं। अपने प्रोडक्ट के बारे में बताते हुए अमन गुप्ता ने कहा कि हमने हौज़ खास के एक छोटे से कैफे से अपनी कंपनी शुरू की। आज पैसा कोई समस्या नहीं है; मुझे लगता है कि यदि आपके पास एक अच्छा विचार है, तो विशाल त्वरक निधि, सरकारी योजनाएं इत्यादि हैं, और यह महत्वपूर्ण है।
Advertisement
अमन गुप्ता ने कहा, यह एक बहुत अच्छी बात है जो भारत में हो रहा है कि उद्यमिता का जश्न मनाया जा रहा है... शार्क टैंक के बाद चीजें बदल गईं। एक समय था जब मैं क्रिकेटरों को देखकर आश्चर्यचकित हो जाता था, लेकिन अब आप देख सकते हैं कि उद्यमियों का जश्न मनाया जा रहा है और वे हमसे प्रेरित हो रहे हैं। मैं ऐसे कई युवाओं से मिलता हूं जो कहते हैं कि वे मेरे जैसा बनना चाहते हैं
अमन गुप्ता ने रिपब्लिक इकोनॉमिक्स समिट में आगे कहा कि विनिर्माण 'कूल' हो गया है। लोग भारत में विनिर्माण के लिए तैयार हैं और वे वास्तव में विनिर्माण स्थल खोल रहे हैं।
Advertisement
इसे भी पढ़ें: विपक्ष में ऐसे नेता की जरूरत जो संसद में सरकार से सवाल पूछ सके, निर्मला सीतारमण ने क्यों कहा ऐसा?
Advertisement
14:49 IST, November 12th 2024