पब्लिश्ड 17:43 IST, November 7th 2024

'मुझे धमकियां मिल रही हैं...', साक्षी मलिक का बृजभूषण पर सनसनीखेज आरोप; बोलीं- मेरा निवेदन है...

भारतीय स्टार पहलवान साक्षी मलिक ने WFI के पूर्व चीफ बृजभूषण सिंह पर सनसनीखेज आरोप लगाए हैं। साक्षी ने उन्हें धमकियां मिलने की बात कही है।

Reported by: DINESH BEDI
Follow: Google News Icon
  • share
indian wrestler sakshi malik sensational allegations on brij bhushan singh
साक्षी मलिक का बृजभूषण पर सनसनीखेज आरोप | Image: PTI/X

Sakshi Malik Sensational Allegations on Brij Bhushan Singh: पिछले साल कुश्ती (Wrestling) से संन्यास लेने वाली पूर्व भारतीय दिग्गज पहलवान साक्षी मलिक (Sakshi Malik) ने भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण सिंह (Brij Bhushan Singh) पर सनसनीखेज आरोप लगाए हैं।

भारतीय स्टार महिला पहलवान साक्षी मलिक (Sakshi Malik) ने हाल ही में अपनी किताब 'विटनेस' (Witness) लॉन्ज की थी, जिसमें उन्होंने कई बड़े खुलासे किए थे। साक्षी ने इस किताब में WFI के पूर्व चीफ बृजभूषण (Brij Bhushan) को लेकर भी कई बड़े दावे किए थे। इस कड़ी में अब उन्होंने बृजभूषण (Brij Bhushan) पर सनसनीखेज आरोप लगाया है। साक्षी (Sakshi) ने उन्हें धमकियां मिलने की बात कही है। 

बृजभूषण की ओर से धमकियां देने का आरोप

2016 रियो ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली देश की जानी-मानी पहलवान साक्षी मलिक (Sakshi Malik) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर एक वीडियो शेयर करते हुए बृजभूषण (Bri Bhushan) के करीबियों की ओर से उन्हें धमकियां दिए जाने का दावा किया है। साक्षी (Sakshi) ने इस वीडियो में कहा-

पिछले कुछ दिनों से बृजभूषण शरण सिंह से जुड़े लोगों की धमकियां आ रही हैं। कहा जा रहा है कि आप नॉदर्न रेलवे में बच्चों की भर्तियां देखती हो, आप पर भ्रष्टाचार का आरोप लगा दिए जाएंगे। मुझे इन धमकियों का कोई फर्क नहीं पड़ता। मुझे दुख होता है रेसलिंग के खराब भविष्य को देखकर। मेरा आपसे निवेदन है कि हमारी कुश्ती को बचाइए। 

PM और खेल मंत्री से अपील

साक्षी मलिक ने वीडियो में प्रधानमंत्री और खेल मंत्री से अपील की है। साक्षी मलिक ने कहा-

पिछसे साल रेसलिंग फेडरेशन (WFI) के चुनाव हुए। उसके अगले ही दिन बृजभूषण की बेहूदगी और दबदबे को पूरे देश ने देखा, जिससे दुखी होकर और बड़े परेशान से मुझे कुश्ती को त्यागना पड़ा। उसके बाद सरकार ने WFI को सस्पेंड कर दिया, लेकिन कुछ ही दिनों में WFI ने फिर से अपनी गतिविधियां शुरू कर दीं। इस पर हाईकोर्ट ने कहा कि सरकार की ओर से सस्पेंड की गई फेडरेशन कोई भी गतिविधियां कैसे संभाल सकती हैं। हाईकोई ने उन गतिविधियों पर रोक लगा दी, लेकिन WFI ने हाईकोर्ट के एक भी आदेश का पालन नहीं किया। हाईकोर्ट ने फिर फटकार लगाई तो उन्होंने बच्चों को आगे कर दिया। मैं उन बच्चों की मजबूरियां समझ सकती हैं। उनके आगे उनका पूरा करियर और वो WFI के हाथ में है। सर मेरा आपसे निवेदन है, अगर आपको लगता है कि बृजभूषण के दबदबे वाली रेसलिंग फेडरेशन में बच्चियों का भविष्य सुरक्षित है तो WFI पर लगा सस्पेंशन हटा दीजिए। अगर नहीं तो इसका स्थाई हल ढूंढ़िए। 

बता दें कि साक्षी मलिक (Sakshi Malik) उन पहलवानों में शामिल रही हैं, जिन्होंने WFI के पूर्व चीफ और बीजेपी नेता बृजभूषण सिंह (Brij Bhushan Singh) के खिलाफ कथित यौन शोषण को लेकर सड़कों पर मोर्चा खोला था। साक्षी मलिक (Sakhi Malik), विनेश फोगाट ( Vinesh Phogat ) और बजरंग पूनिया ( Bajrang Punia ) समेत कई पहलवानों ने बृजभूषण (Brij Bhushan) पर कार्रवाई को लेकर जंतर-मंतर पर प्रदर्शन किया था। फिलहाल ये मामला कोर्ट में लंबित है। 

ये भी पढ़ें- 'गोल्ड मेडल वापस लो...', आदमी निकली ओलंपिक मेडलिस्ट महिला मुक्केबाज तो भड़क उठा ये भारतीय क्रिकेटर

अपडेटेड 17:53 IST, November 7th 2024

Recommended