महाराष्ट्र के बुलढाणा में एक खतरनाक वायरस ने एंट्री ली है जिससे लोग बेहद डरे हुए हैं। दावा किया जा रहा है कि ये वायरस तीन दिन में आदमी को गंजा कर देता है।
Source: shutterstock/representatives
इस वायरस के चपेट में अभी तक कई लोग आ चुके हैं और तीन दिनों में उनके सिर के बाल गायब हो गए हैं।
Source: shutterstock/representatives
कई गांवों के लोगों की नींद उड़ी हुई है और इसे 'गंजा वायरस' का नाम दिया जा रहा है। अभी ये बीमारी महाराष्ट्र के एक-दो गांव में देखने को मिली है लेकिन इसकी रफ्तार तेज हो गई है।
Source: Unsplash
इस बीमारी में लोगों के बाल अचानक टूट रहे हैं और वो 3 दिनों में गंजे हो रहे हैं।
Source: Republic
इस 'टकला वायरस' के लक्षण क्या हैं इसके बारे में अधिक जानकारी तो नहीं है, लेकिन कुछ बातें हैं जो आपके लिए जानना बहुत जरूरी है।
Source: Shutterstock/representative
बताया जाता है कि इस बीमारी में शुरुआत में सिर में खुजली जैसे लक्षण दिखते हैं।
Source: Republic
उसके बाद धीरे-धीरे बाल सिर से टूटने लगते हैं और आधे हफ्ते के भीतर ही पूरा सिर गंजा होने लगता है।
Source: Freepik
हैरान करने वाली बात ये है कि ज्यादा खुजली करने पर और खींचने पर सारे बाल हाथ में आ जाते हैं।
Source: Freepik