Kajal .

Curd: दही के साथ कभी न मिलाकर खाएं ये चीजें

खट्टे फलों जैसे संतरा, नींबू, अंगूर, अमरूद आदि दही के साथ न खाएं। इससे हाजमा बिगड़ सकता है और पेट में जलन हो सकती है।
 

Source: Unspalsh

दही के साथ मिठाइयां खाने से आपकी सेहत पर नकारात्मक असर पड़ सकता है, क्योंकि यह शुगर और अम्लीयता का असंतुलन पैदा करता है, जिससे पेट में गैस और ब्लोटिंग हो सकती है।
 

Source: Freepik

कड़वी सब्जियों जैसे करेले के साथ दही का सेवन करने से पाचन समस्या हो सकती है जिससे पेट में गड़बड़ी पैदा हो सकती है। 
 

Source: Freepik

तली या भुनी हुई चीजों को दही के साथ मिलाकर खाने से पेट में गैस और एसिडिटी हो सकती है, क्योंकि तला हुआ खाना पहले ही पाचन तंत्र पर दबाव डालता है। इसलिए इन्हें साथ में मिलाकर न खाएं।
 

Source: freepik

आलू और दही का संयोजन पाचन में समस्या उत्पन्न कर सकता है। आलू में स्टार्च होता है, जो दही के प्रोबायोटिक्स के साथ मिलने पर पाचन प्रक्रिया को धीमा कर सकता है।
 

Source: Unsplash

मीठा दही और खट्टी चीजें एक साथ न खाएं, क्योंकि यह पाचन में असंतुलन उत्पन्न करता है और इसके सेवन से पेट में दर्द हो सकता है।
 

Source: Unsplash

दही के साथ पानी नहीं पीना चाहिए, क्योंकि यह हाजमे को धीमा कर देता है और पेट में भारीपन पैदा करता है।
 

Source: Freepik

सर्दी-खांसी की दवाओं के साथ दही का सेवन करना भी हानिकारक हो सकता है, क्योंकि इससे दवाओं का असर कम हो सकता है और हाजमा प्रभावित हो सकता है।
 

Source: Pexels

कच्चा प्याज दही के साथ खाने से पेट में जलन, गैस और ब्लोटिंग हो सकती है, इसलिए इसे दही से अलग खाएं।
 

Source: Freepik

दही के साथ मांसाहारी खाद्य पदार्थों का सेवन नहीं करना चाहिए। मांसाहार और दही का संयोजन पेट में भारीपन और पाचन संबंधी समस्याओं का कारण बन सकता है। इसलिए इन्हें अलग-अलग ही खाएं। 
 

Source: Freepik

Next Story