पब्लिश्ड 14:20 IST, January 22nd 2025
अमेरिका: स्कूल, चर्च जैसे संवेदनशील स्थानों पर आव्रजकों की गिरफ्तारी पर रोक लगाने वाली नीतियां खत्म
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन ने स्कूल और चर्च जैसे संवेदनशील स्थानों पर आव्रजकों की गिरफ्तारी पर रोक लगाने वाली नीतियों को खत्म कर दिया है।
- वर्ल्ड न्यूज़
- 1 min read
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन ने स्कूल और चर्च जैसे संवेदनशील स्थानों पर आव्रजकों की गिरफ्तारी पर रोक लगाने वाली नीतियों को खत्म कर दिया है जिसके बाद आव्रजन कानूनों को लागू करने वाले अधिकारी अब इन स्थानों से आव्रजकों को गिरफ्तार कर सकेंगे।
इस कदम ने उन दिशा-निर्देश को उलट दिया है जिसने एक दशक से अधिक समय से आव्रजन एवं सीमा शुल्क प्रवर्तन (आईसीई) तथा सीमा शुल्क एवं सीमा सुरक्षा (सीबीपी) को संवेदनशील स्थानों पर आव्रजकों की गिरफ्तारी से प्रतिबंधित किया हुआ था।
‘यूएस डिपार्टमेंट ऑफ होमलैंड सिक्योरिटी’ ने मंगलवार को एक बयान में कहा, ‘‘यह कदम सीबीपी और आईसीई के हमारे कर्मियों को आव्रजन कानूनों को लागू करने और हत्यारों तथा दुष्कर्मियों सहित आपराधिक विदेशियों को पकड़ने के लिए सशक्त बनाता है जो अवैध रूप से हमारे देश में आए हैं। अपराधी अब गिरफ्तारी से बचने के लिए अमेरिका के स्कूलों और चर्चों में छिप नहीं सकेंगे।’’
अपडेटेड 14:20 IST, January 22nd 2025