Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 22:47 IST, January 22nd 2025

युवा खिलाड़ियों के लिए घरेलू मैचों में अनुभवी खिलाड़ियों के साथ खेलना प्रेरणादायक: जाफर

भारतीय एकदिवसीय टीम के उप-कप्तान शुभमन गिल का अपने राज्य की टीम के लिए खेलने का उदाहरण देते हुए पंजाब के मुख्य कोच वसीम जाफर ने बुधवार को यहां कहा कि घरेलू सर्किट में अनुभवी खिलाड़ियों की मौजूदगी युवा क्रिकेटरों के लिए ‘प्रेरणादायक’ होगी। 

Wasim Jaffer during Ranji Trophy 2017-2018 | Image: PTI

भारतीय एकदिवसीय टीम के उप-कप्तान शुभमन गिल का अपने राज्य की टीम के लिए खेलने का उदाहरण देते हुए पंजाब के मुख्य कोच वसीम जाफर ने बुधवार को यहां कहा कि घरेलू सर्किट में अनुभवी खिलाड़ियों की मौजूदगी युवा क्रिकेटरों के लिए ‘प्रेरणादायक’ होगी।

गिल बृहस्पतिवार से यहां रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप सी मैच में कर्नाटक के खिलाफ पंजाब के लिए खेलेंगे। इसी तरह रोहित शर्मा, यशस्वी जयसवाल, ऋषभ पंत और रविंद्र जडेजा जैसे अन्य शीर्ष सितारे भी टूर्नामेंट के इस दौर में अपनी राज्य टीमों का प्रतिनिधित्व करेंगे।

भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज जाफर ने यहां पत्रकारों से कहा, ‘‘ युवा खिलाड़ी इन अनुभवी खिलाड़ियों से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर बनने और सफलता हासिल करने के बारे में सीख सकते हैं। वे इन खिलाड़ियों के खेल के नजरिये को समझ सकते है। यह काफी प्रेरक है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ हमारी टीम में कई युवा खिलाड़ी है जो गिल को करीब से देखकर सीख सकेंगे।

पंजाब की टीम को गिल की सेवाएं मिलेंगी लेकिन टीम को बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह और सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा के बिना मैदान में उतरना होगा। ये दोनों खिलाड़ी इंग्लैंड के खिलाफ भारत की टी20 टीम का हिस्सा है। पंजाब इस समय ग्रुप में पांचवें स्थान पर है और उसके लिए टूर्नामेंट के अगले चरण में जाने के लिए इस मैच को जीतना जरूरी है।

ये भी पढ़ें- Arshdeep Singh: ये सरदार सबसे असरदार... अर्शदीप ने चहल को छोड़ा पीछे, T20 में बने भारत के सबसे सफल गेंदबाज


 

अपडेटेड 22:47 IST, January 22nd 2025

Recommended

Search icon
Home
Live TV
बजट
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: