Published 07:23 IST, September 23rd 2024
PM Modi in US: टेक दिग्गज संग राउंड टेबल बैठक में शामिल हुए PM मोदी, AI से सेमीकंडक्टर पर की चर्चा
मीटिंग में पीएम मोदी ने भारत की विकास संभावनाओं पर जोर दिया। साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग और नवाचार को बढ़ावा देने की पहलों पर भी चर्चा की।
- वर्ल्ड न्यूज़
- 3 min read
PM Modi in New York: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन दिवसीय अमेरिकी यात्रा पर हैं। यहां उन्होंने QUAD समिट में हिस्सा लेने के साथ भारतीय समुदाय को संबोधित किया। इसके बाद पीएम मोदी की यहां मुलाकात कई प्रमुख टेक कंपनियों के दिग्गजों से भी की। इस राउंड टेबल मीटिंग में सेमीकंडक्टर, इलेक्ट्रॉनिक्स और बायोटेक्नोलॉजी जगत की कई प्रमुख हस्तियां शामिल हुईं।
मीटिंग में पीएम मोदी ने भारत की विकास संभावनाओं पर जोर दिया। साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग और नवाचार को बढ़ावा देने की पहलों पर भी चर्चा की।
गूगल-Adobe के सीईओ हुए बैठक में शामिल
राउंड टेबल मीटिंग में एडोब के प्रेसिडेंट और CEO शांतनु नारायण, गूगल के CEO सुंदर पिचाई, आईबीएम के CEO अरविंद कृष्णा, एएमडी की चेयर और CEO लिसा सु और मॉडर्ना के चेयरमैन नौबार अफेयान शामिल हुए।
टेक दिग्गजों संग मुलाकात की तस्वीर पीएम मोदी ने अपने एक्स अकाउंट पर भी शेयर की। इसके साथ उन्होंने कहा, "न्यूयॉर्क में प्रौद्योगिकी कंपनियों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों के साथ एक उपयोगी राउंड टेबल बैठक हुई, जिसमें प्रौद्योगिकी, नवाचार और अन्य पहलुओं पर चर्चा हुई। इस क्षेत्र में भारत द्वारा की गई प्रगति पर भी प्रकाश डाला गया। भारत के प्रति अपार आशावाद देखकर मुझे खुशी हुई।"
नेपाल के पीएम और कुवैत के क्राउन प्रिंस से भी मिले PM मोदी
इसके अलावा पीएम मोदी ने अपनी अमेरिकी यात्रा के दौरान UNGA से इतर नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली, फिलस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास और कुवैत के क्राउन प्रिंस शेख सबा खालिद अल-हमद अल-सबाह अल-सबाह के साथ द्विपक्षीय बैठकें भी कीं। वहीं प्रधानमंत्री आज (23 सितंबर) को संयुक्त राष्ट्र महासभा में समिट ऑफ फ्यूचर को संबोधित करने वाले हैं।
भारतीय समुदाय को किया संबोधित
इससे पहले पीएम मोदी ने न्यूयॉर्क में एक कार्यक्रम के तहत भारतीय समुदाय के लोगों को भी संबोधित किया था। इसमें उन्होंने टेक्नोलॉजी के क्षेत्र से जुड़ी भारत की उपलब्धियों को साझा किया। उन्होंने कहा, 'आज के समय में दुनिया का करीब-करीब हर बड़ा मोबाइल ब्रांड मेड इन इंडिया है। भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मोबाइल मैन्युफैक्चरर बन गया है। एक समय ऐसा था कि जब हम मोबाइल इम्पोर्टर थे, आज हम मोबाइल एक्सपोर्टर बन गए।
उन्होंने कहा कि भारत का 5G बाजार अमेरिका से भी बड़ा है। ऐसा केवल दो साल के अंदर हुआ। भारत अब मेड-इन-इंडिया 6G पर भी काम कर रहा है। अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने यह भी कहा कि वह दिन दूर नहीं, जब आप अमेरिका में भी भारत की बनी चिप देखेंगे।
यह भी पढ़ें: 'हमारी भाषाएं अनेक हैं लेकिन भाव केवल एक...भारत माता की जय', न्यूयॉर्क में बोले पीएम मोदी
Updated 07:23 IST, September 23rd 2024