Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 20:48 IST, January 11th 2025

BIG BREAKING: इंग्लैंड के खिलाफ T20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, 14 महीने बाद शमी की वापसी; इन प्‍लेयर्स की छुट्टी

IND vs ENG T20 Series: इंग्लैंड के खिलाफ 22 जनवरी से शुरु होने वाली टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड रिलीज हो गया।

Reported by: Shubhamvada Pandey
Mohammed Shami | Image: BCCI

IND vs ENG T20 Series: इंग्लैंड के खिलाफ 22 जनवरी से शुरु होने वाली टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड रिलीज हो गया। इस सीरीज से टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की टीम में वापसी हो रही है।

टीम इंडिया की कमान एक बार फिर सूर्यकुमार यादव संभालते दिखेंगे। वहीं उपकप्तान की कमान अक्षर पटेल संभालते दिखेंगे। इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को जगह नहीं दी गई है। उनकी जगह स्क्वॉड में संजू सैमसन खेलते दिखेंगे। सीरीज में टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ी खुशखबरी मोहम्मद शमी की वापसी है। 

शमी की 14 महीने बाद वापसी 

शमी लगभग 14 महीने बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करने वाले हैं। आखिरी बार शमी को वनडे वर्ल्ड कप के फआइनल मुकाबले में टीम इंडिया के लिए खेलते देखा गया था। तब से वे चोट के चलते टीम इंडिया से बाहर चल रहे थे। इस सीरीज में शमी के प्रदर्शन पर सभी सिलेक्टर्स और फैंस की नजर होगी। क्योंकि इसके बाद टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी जैसा बड़ा टूर्नामेंट भी खेलना है। 

टी20 सीरीज के बाद वनडे सीरीज

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया की हार के बाद से ये नया साल भारत नई यादों के साथ शुरु करना चाहेगा। इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज के बाद भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज भी खेलेगी।

भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 सीरीज का पूरा शेड्यूल

भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 सीरीज का पहला मैच 22 जनवरी को खेला जाएगा। ये मैच कोलकाता में होगा। इसके बाद सीरीज का दूसरा मुकाबला 25 जनवरी को चेन्नई में होना है। सीरीज का तीसरा मुकाबला 28 जनवरी को राजकोट में खेला जाएगा। चौथा मुकाबला इसी सीरीज का पुणे में होना है, जो 31 जनवरी को होगा है। वहीं आखिरी और पांचवां मुकाबला 2 फरवरी को मुंबई में होगा। इसके साथ ही टी20 सीरीज खत्म हो जाएगी।

भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज का पूरा शेड्यूल

सीरीज का पहला मैच 6 फरवरी को नागपुर में तय किया गया है। सीरीज का दूसरा वनडे मैच 9 फरवरी को कटक में होगा। वहीं बात अगर आखिरी मुकाबले की करें तो ये मैच 12 फरवरी को होगा। इसके बाद टीम इंडिया सीधे चैंपियंस ट्रॉफी के लिए मैदान में उतरेगी। जहां भारत को अपना पहला मैच बांग्लादेश के खिलाफ 20 फरवरी को खेलना है, जो मैच दुबई में खेला जाएगा। 

इंग्लैंड सीरीज के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल (उपकप्तान), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई,

ये भी पढ़ें- मुझे साथ रहना है...जब घर में घुस लड़की ने राहुल द्रविड़ को किया परेशान; पागपलन देख बुलानी पड़ी पुलिस


 

अपडेटेड 20:57 IST, January 11th 2025

Recommended

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: