Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 20:25 IST, January 11th 2025

फरीदा जलाल ने की ‘पाताल लोक’ की तारीफ, बताया बेहतरीन प्रोजेक्ट

दिग्गज अभिनेत्री फरीदा जलाल ने 'पाताल लोक' के दूसरे सीजन की तारीफ की। उन्होंने कहा कि 'पाताल लोक' सटीकता और प्रामाणिकता के साथ तैयार किए गए कुछ प्रोजेक्ट में से एक है।

Farida Jalal | Image: Instagram

दिग्गज अभिनेत्री फरीदा जलाल ने 'पाताल लोक' के दूसरे सीजन की तारीफ की। उन्होंने कहा कि 'पाताल लोक' सटीकता और प्रामाणिकता के साथ तैयार किए गए कुछ प्रोजेक्ट में से एक है।

‘पाताल लोक’ के दूसरे सीजन की रिलीज से पहले दिग्गज अभिनेत्री फरीदा जलाल ने तारीफ करते हुए कहा "मनोरंजन इंडस्ट्री में अपने पांच दशकों में मैंने कहानी, सिनेमेटोग्राफी, लंबे प्रारूप वाले शो और नए मनोरंजन माध्यमों में अनगिनत बदलाव देखे हैं। फिर भी, पाताल लोक जैसे कुछ ही प्रोजेक्ट हैं, जो सटीकता और प्रामाणिकता के साथ तैयार किए गए हैं। इस टीम ने स्क्रीन पर जो जादू बिखेरा है, वह वाकई आकर्षक है और मुझे इस प्रशंसित सीरीज से जुड़कर खुशी हो रही है।"

मशहूर कॉमेडियन समय रैना ने ‘पाताल लोक’ के बारे में उत्सुकता जाहिर करते हुए कहा, "यह शो महाकाव्य है! पहला सीजन अपने कॉमेडी और मीम के लिए जानी जाती है, जिसे प्रशंसकों ने काफी पसंद किया, यह उन शो में से एक है जो आज के पॉप-कल्चर परिवेश को गहराई से प्रभावित करता है। क्राइम-थ्रिलर के साथ जुड़ने को लेकर मैं इतनी उत्साहित थी कि मैंने तुरंत हां कर दिया था।”

उन्होंने आगे बताया, " ‘पाताल लोक सीजन 2’ में इंस्पेक्टर हाथी राम चौधरी (जयदीप अहलावत) भौगोलिक सीमाओं को पार करते हुए अपराधियों से लड़ते नजर आएंगे। ‘पाताल लोक 2’ का निर्देशन अविनाश अरुण धावरे ने किया है। प्रोजेक्ट को क्लीन स्लेट फिल्म्ज ने यूनोइया फिल्म्स के सहयोग से बनाया है। बहुप्रतीक्षित क्राइम थ्रिलर की कहानी सुदीप शर्मा ने लिखी है।

नए सीजन में जयदीप अहलावत के साथ इश्वाक सिंह और गुल पनाग जैसे जाने-पहचाने चेहरे सीरीज में अपनी भूमिका को दोहराते दिखाई देंगे। इसके अलावा ‘पाताल लोक’ में तिलोत्तमा शोम, नागेश कुकुनूर और जाह्नु बरुआ भी महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आएंगे। 'पाताल लोक 2’ ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर 17 जनवरी से स्ट्रीम होगा, सीरीज का प्रीमियर 240 से ज्यादा देशों में होगा।

ये भी पढ़ें- शाहिद कपूर-पूजा हेगड़े स्टारर 'देवा' का पहला गाना आउट


 

 

अपडेटेड 20:25 IST, January 11th 2025

Recommended

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: