Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 07:14 IST, October 3rd 2024

ईरान पर नए प्रतिबंध, इजरायल को भी बाइडेन की चेतावनी... बढ़ते तनाव के बीच G7 देशों ने बुलाई मीटिंग

माना जा रहा है कि इजरायल ईरान के परमाणु स्थल को निशाना बना सकता है। बाइडेन ने साफ कर दिया है कि वह इजरायल के इस कदम में उसका साथ नहीं देंगे।

इजरायल-ईरान युद्ध | Image: AP

G7 Meeting on Israel - Iran War: इजरायल और ईरान के बीच तनाव बढ़ने से पूरी दुनिया में हलचल है। यह जंग आगे क्या मोड़ लेगी, सबकी इस पर नजरें टिकी हैं। ईरान ने करीब 200 हाइपरसोनिक और बैलिस्टिक मिसाइलों से हमला किया, जिसका बदला लेने की इजरायल ने भी बात कही है। दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए जी-7 देशों ने एक इमरजेंसी मीटिंग बुलाई।  

बैठक में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन द्वारा स्पष्ट किया गया कि वह इजरायल के समर्थन में हैं, लेकिन अगर वह ईरान के न्यूक्लियर साइट्स पर हमला करेगा, तो अमेरिका उसका साथ नहीं देगा।

ईरान पर लगेंगे नए प्रतिबंध?

बाइडेन ने कहा कि हम इजरायलियों के साथ इस पर चर्चा करेंगे कि वह क्या करने वाले हैं। हम सभी G7 देश इस सहमत हैं कि उन्हें जवाब देने का अधिकार है, लेकिन यह आनुपातिक रूप से होना चाहिए।

इस दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति ने ईरान पर और अधिक प्रतिबंध लगाने की भी बात कही। उन्होंने कहा कि वह जल्द ही नेतन्याहू से बात करेंगे।

G-7 के नेताओं ने की चर्चा

जान लें कि जी-7 देशों में कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान, यूके और अमेरिका शामिल हैं। ईरान के इजरायल पर महले के बाद इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी की अध्यक्षता में जी-7 देशों की मीटिंग बुलाई गई। इसमें अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने G7 देशों के नेताओं के साथ फोन कॉल पर चर्चा की। बातचीत के दौरान G7 के नेताओं ने इजरायल के खिलाफ ईरान के हमले की कड़ी निंदा की।

नेतन्याहू की ईरान को चेतावनी

गौरतलब है कि 1 अक्टूबर को ईरान के हमले के बाद इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बदला लेने की बात कही थी। उन्होंने कहा था कि ईरान ने उनके देश पर हमला कर बड़ी गलती कर दी। उसे इसकी भारी कीमत चुकानी होगी। इसके बाद ऐसा माना जा रहा है कि इजरायल ईरान के परमाणु स्थल को निशाना बना सकता है। इस बीच बाइडेन ने साफ कर दिया है कि वह इजरायल के इस कदम में उसका साथ नहीं देंगे।

यह भी पढ़ें: '7 मोर्चों पर लड़ रहा इजरायल', पूर्व इजरायली राजदूत ने बताया किन देशों से मिल रहा ईरान को बैकअप

Updated 07:14 IST, October 3rd 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.