Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 09:38 IST, October 31st 2024

जो बाइडेन ने Trump के समर्थकों को कहा 'कचरा', तो डोनाल्ड ट्रंप ने कुछ इस अंदाज में दिया मजेदार जवाब

बाइडेन ने डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों को 'कचरा' कह दिया। राष्ट्रपति की इस टिप्पणी के बाद डोनाल्ड ट्रंप उन्हें जवाब देते हुए कचरे के ट्रक में ही सवार हो गए।

Donald Trump | Image: AP

2024 US elections: अमेरिका में राष्ट्रपति पद के चुनाव में अब कुछ ही दिनों का वक्त रह गया। चुनाव से पहले उम्मीदवार एक दूसरे पर जमकर सियासी वार कर रहे हैं। इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप को लेकर विवादित बयान देकर बवाल खड़ा कर दिया, जिसका उनकी ओर से भी जवाब दिया गया।

दरअसल, बाइडेन ने डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों को 'कचरा' कह दिया, जिस पर विवाद खड़ा कर रहे हैं। राष्ट्रपति की इस टिप्पणी के बाद डोनाल्ड ट्रंप उन्हें जवाब देते हुए कचरे के ट्रक में ही सवार हो गए।

ट्रंप ने चलाया कचरे का ट्रक

बुधवार (30 अक्टूबर) को अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कचरा का ट्रक चलाते देखा गया। वह एक रैली के लिए कचड़े के ट्रक को ड्राइव करते हुए विस्कॉन्सिन पहुंचे। इस दौरान पत्रकारों के बातचीत करते हुए कहा, "आपको मेरा यह कचरा का ट्रक कैसा लगा? यह ट्रक कमला और जो बाइडेन के सम्मान में है।" उन्होंने इस दौरान राष्ट्रपति जो बाइडेन की टिप्पणी को अपमानजनक बताया।

राष्ट्रपति बाइडेन की टिप्पणी

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन एक हास्य कलाकार द्वारा की गई एक मजाकिया टिप्पणी को लेकर अपनी बात रख रहे थे। इसमें हास्य कलाकार ने ट्रंप की रैली में प्यूर्टो रिको की तुलना ‘‘कचरे के द्वीप’’ से की थी। बाइडन ने लैटिनो मतदाताओं के लिए चुनाव प्रचार अभियान के दौरान कहा, ‘‘मैं जो कचरा वहां तैरता हुआ देख रहा हूं, वह उनके समर्थक हैं।"

उन्होंने कहा था, ‘‘अभी कुछ दिन पहले ही उनकी रैली में एक वक्ता ने प्यूर्टो रिको को ‘‘कूड़े का तैरता हुआ द्वीप’’ कहा था। मैं आपको कुछ बताना चाहता हूं। मैं उस प्यूर्टो रिको वासी को नहीं जानता। जिस प्यूर्टो रिको को मैं जानता हूं वह मेरे गृह राज्य डेलावेयर में है और वहां के लोग अच्छे, सभ्य, सम्माननीय हैं।’’

बयान को बताया ‘भयानक’

रिपब्लिकन सीनेटर मार्को रुबियो ने पेन्सिलवेनिया के एलेनटाउन में ट्रंप के हजारों समर्थकों के सामने इस टिप्पणी के मुद्दे को उठाया था। वहीं, पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी इसकी निंदा की। एक रैली में ट्रंप ने बाइडेन की टिप्पणी को ‘भयानक’ बताया और इसकी तुलना हिलेरी क्लिंटन की 2016 में की गई एक टिप्पणी से कर दी थी। जब हिलेरी क्लिंटन ने ट्रंप के कुछ समर्थकों को ‘निंदनीय’ कहा था।

जान लें कि अमेरिका के 5 नवंबर को राष्ट्रपति का चुनाव होना है। चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप और वर्तमान उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के बीच कांटे की टक्कर है। 

यह भी पढ़ें: US Election: हैरिस ने सभी अमेरिका वासियों के प्रतिनिधित्व का वादा किया

Updated 09:38 IST, October 31st 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.