पब्लिश्ड 23:49 IST, January 20th 2025
Trump Oath: 'कान को चीरते गई थी गोली, अमेरिका को फिर से महान बनाने के लिए भगवान ने बचाया', शपथ लेने के बाद बोले डोनाल्ड ट्रंप
शपथ लेने के बाद ट्रंप ने कहा कि मैं राष्ट्रपति पद पर इस विश्वास और आशा के साथ लौट रहा हूं कि हम राष्ट्रीय सफलता के एक रोमांचक नए युग की शुरुआत कर रहे हैं।
- वर्ल्ड न्यूज़
- 3 min read
Donald Trump News: अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप की नई पारी की शुरुआत हो गई है। आज (20 जनवरी) को ट्रंप ने अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ ली। शपथ लेते ही वह एक बार फिर आक्रामक रुख में नजर आए। उन्होंने कहा कि अमेरिका का स्वर्ण युग अभी शुरू हो रहा है।
कड़काड़ाती ठंड की वजह से 40 सालों बाद अमेरिकी राष्ट्रपति का शपथ ग्रहण समारोह कैपिटल हिल के अंदर आयोजित किया गया। ट्रंप ने राष्ट्रपति तो वहीं जेडी वेंस ने उपराष्ट्रपति के रूप में शपथ ली।
पेंसिल्वेनिया हमले का ट्रंप ने किया जिक्र
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि पिछले 8 सालों में मेरा कई बार परीक्षण हुआ। इस दौरान मुझे कई बार चुनौतियां मिली हैं। इस रास्ते में मुझे काफी कुछ सीखने को मिला। उन्होंने कहा, "जो लोग हमारे उद्देश्य को रोकना चाहते हैं, उन्होंने मेरी स्वतंत्रता छीनने और वास्तव में मेरी जान लेने की कोशिश की। कुछ महीने पहले पेंसिल्वेनिया के एक खूबसूरत मैदान में एक हत्यारे की गोली मेरे कान को चीरती हुई निकल गई। लेकिन मुझे तब लगा था और अब और भी ज्यादा लगता है, कि मेरी जान किसी कारण से बचाई गई थी। मुझे अमेरिका को फिर से महान बनाने के लिए भगवान ने बचाया था।"
अमेरिका पहले से कहीं अधिक महान और मजबूत होगा- डोनाल्ड ट्रंप
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, "इस क्षण से अमेरिका का पतन समाप्त हो गया है। हालिया चुनाव सभी विश्वासघातों को जवाब के साथ लोगों को उनका विश्वास, उनकी संपत्ति, उनका लोकतंत्र और वास्तव में उनकी स्वतंत्रता वापस देने का जनादेश है।" उन्होंने कहा कि अमेरिका जल्द ही पहले से कहीं अधिक महान, मजबूत और कहीं अधिक असाधारण बनेगा। मैं राष्ट्रपति पद पर इस विश्वास और आशा के साथ लौट रहा हूं कि हम राष्ट्रीय सफलता के एक रोमांचक नए युग की शुरुआत कर रहे हैं। देश में बदलाव की लहर चल रही है। अमेरिका के पास इस अवसर को पहले से कहीं बेहतर तरीके से भुनाने का मौका है।
शपथ ग्रहण में दिग्गजों ने की शिरकत
डोनाल्ड ट्रंप समारोह के दौरान कई देशों के दिग्गज शामिल हुए। शपथ ग्रहण में पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन और कमला हैरिस भी मौजूद थे। साथ ही पूर्व राष्ट्रपतियों बराक ओबामा, जॉर्ज डब्ल्यू. बुश और बिल क्लिंटन ने भी समारोह में शिरकत की।
समारोह में इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी, इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू, अल साल्वाडोर के राष्ट्रपति नायब बुकेले, हंगरी से विक्टर ऑर्बन और अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर माइली शामिल हुए। वहीं, भारत की ओर से विदेश मंत्री एस जयशंकर इस समारोह में शिरकत की। इसके अलावा रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी और नीता अंबानी भी समारोह का हिस्सा बनें। ट्रंप के शपथ ग्रहण में एलन मस्क के अलावा व्यापार जगत के कई दिग्गज शामिल हुए। इसमें फेसबुक के फाउंडर मार्क जुकरबर्ग, अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस भी पहुंचे।
अपडेटेड 23:49 IST, January 20th 2025