Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 08:50 IST, December 22nd 2024

हीरोइनों के साथ चक्कर नहीं चलता... धर्मेंद्र ने सनी-बॉबी पर कहा कुछ ऐसा, देओल ब्रदर्स शर्म से लाल

Anil Sharma: डायरेक्टर अनिल शर्मा ने फिल्म ‘अपने’ की शूटिंग से जुड़ा एक मजेदार किस्सा शेयर किया है जब धर्मेंद्र की बात सुनकर सनी देओल और बॉबी शरमा गए।

Reported by: Sakshi Bansal
धर्मेंद्र के साथ सनी देओल और बॉबी देओल | Image: IMDb

Anil Sharma: फिल्ममेकर अनिल शर्मा ने हाल ही में एक इंटरव्यू में देओल परिवार को लेकर कुछ दिलचस्प खुलासे किए हैं। उन्होंने बताया कि कैसे धर्मेंद्र (Dharmendra) को लगता है कि उनके दोनों बेटे सनी देओल ( Sunny Deol ) और बॉबी देओल (Bobby Deol) काफी भोले हैं। उन्होंने फिल्म ‘अपने’ की शूटिंग से जुड़ा एक मजेदार किस्सा भी शेयर किया है।

गदर 2 फेम डायरेक्टर अनिल शर्मा हाल ही में सिद्धार्थ कन्नन के साथ बातचीत के लिए बैठे जहां उन्होंने वैनिटी वैन से एक पल को याद किया जब देओल परिवार के तीनों स्टार्स एक साथ बैठे थे।

धर्मेंद्र ने जब सनी और बॉबी की टांग खिंचाई की

धर्मेंद्र ने अपने दोनों बेटों सनी और बॉबी के साथ 'अपने' और 'यमला पगला दीवाना' सहित कई फिल्मों में काम किया है। अनिल शर्मा ने अपने हालिया इंटरव्यू में खुलासा किया कि कैसे ‘हीमैन ऑफ बॉलीवुड’ अक्सर फिल्म ‘अपने’ के सेट पर अपने दोनों बेटों की टांग खिंचाई किया करते थे। कभी-कभी तो धर्मेंद्र की बातें सुनकर शर्म के मारे दोनों भाई वहां से उठकर भी चले जाते थे।

फिल्ममेकर ने बताया कि कैसे एक बार वैनिटी वैन में धर्मेंद्र ने उनसे कहा कि उनके दोनों बेटे बड़े ही सीधे हैं और उन्हें एक भी बड़ी हीरोइन नहीं मिलती जबकि उनके जमाने में सारी हीरोइन उनके पीछे पागल थीं। 

धर्मेंद्र ने अपने बेटों को बताया ‘सीधा’

अनिल के मुताबिक, “धरम जी, सनी, बॉबी और मैं सभी वैनिटी वैन में एक साथ बैठे थे। धरम जी कहते कि ‘मेरे लड़के बड़े सीधे हैं’। उन्हें पता ही नहीं चला कि उनके दोनों बेटे वहां बैठे हैं। वो कहते कि ‘इनका यार, कुछ हीरोइनों के साथ चक्कर ही नहीं चलता कभी। इनको कोई बड़ी हीरोइन मिलती ही नहीं है कभी दोनों को। और मेरे टाइम को देखो, सब हीरोइन पीछे आती रहती थीं। सब पड़ी रहती थी पीछे’।”

ये सुनते ही सनी और बॉबी हैरान रह गए और तुरंत कमरे से चले गए जिससे धर्मेंद्र और अनिल हंस पड़े। फिर शोले स्टार ने कहा- ‘इनको समझ नहीं आता। बड़े सीधे हैं लड़के। मैं भी बड़ा सीधा हूं’। 

ये भी पढे़ंः Pushpa 2 Day 17: अल्लू अर्जुन ने एक साथ तोड़ा बाहुबली 2-स्त्री 2 का घमंड! आज तोड़ डालेगी सबसे बड़ा रिकॉर्ड

अपडेटेड 08:52 IST, December 22nd 2024

Recommended

Search icon
Home
Live TV
बजट
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: