Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 08:05 IST, December 22nd 2024

Weather Update: सर्दी की डबल मार! पहाड़ों में बर्फबारी तो मैदानी इलाकों में शीतलहर का कहर

Today Weather Update 22nd December: पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड का दौर शुरू हो चुका है।

मौसम का हाल | Image: PTI/Representational photo

Today's Cold Weather Update: देश में मौसम का मिजाज बदलने से कई राज्यों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। पहाड़ों में तापमान शुन्य से भी नीचे होने के कारण बर्फबारी हो रही है जिसका असर मैदानी इलाकों पर पड़ रहा है। कई राज्यों में शीतलहर के कारण पारा तेजी से लुढ़क रहा है जिस कारण ठंड में इजाफा देखने को मिल रहा है। वहीं, देशभर के कई हिस्सों में जमा देने वाली ठंड पड़ रही है। इसी बीच मौसम विभाग ने ठंड को लेकर नया वेदर अपडेट जारी किया है। आइए जानते हैं इस बारे में।  

दिल्ली में कड़ाके की ठंड

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लोग कड़ाके की ठंड से काफी परेशान हैं। तापमान में गिरावट से ठंड बहुत ज्यादा बढ़ गई है। यहां हाथ-पांव जमा देने वाली ठंड पड़ रही है, जिससे लोग काफी परेशान हैं। आईएमडी के अनुसार, अब तक दिल्ली में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है। जिस वजह से कड़ाके की ठंड के साथ-साथ आने वाले कुछ दिनों तक यहां घना कोहरा छाया रहेगा। वहीं, 26 दिसंबर को लेकर मौसम विभाग ने दिल्ली में बारिश की संभावना जताई है। ऐसे में आपको दिल्ली की ठंड के साथ-साथ आने वाली बारिश के लिए भी तैयार हो जाना चाहिए।

पहाड़ों में बर्फबारी

मौसम विभाग के अनुसार, हिमाचल प्रदेश, कश्मीर, उत्तराखंड और लद्दाख जैसे पहाड़ी इलाकों में पारा शून्य से नीचे पहुंचने के कारण जमकर बर्फबारी हो रही है। पहाड़ों में हो रही बर्फबारी का असर साफ तौर पर मैदानी इलाकों पर पड़ रहा है। पहाड़ की सर्द हवा से मैदानी इलाकों में ठंड का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। ऐसे में पहाड़ों पर रहने वाले लोगों के साथ-साथ मैदानी इलाकों में बसे लोगों को भी ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़े पहनकर ही बाहर निकलना चाहिए।

शीतलहर और घने कोहरे का कहर

आईएमडी ने पूरे उत्तर भारत को लेकर शीतलहर और घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है। जिसके अनुसार, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पूर्वी राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़, पश्चिमी राजस्थान, मध्य प्रदेश, सौराष्ट्र, कच्छ और जम्मू कश्मीर में गंभीर शीतलहर के कारण ठंड में भारी इजाफा हो सकता है। वहीं, हिमाचल प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, उत्तराखंड और मेघालय समेत पंजाब, हरियाणा और उत्तरी राजस्थान के कुछ हिस्सों में पाला गिरने की संभावना है।

इन राज्यों में बारिश

मौसम विभाग की मानें तो, अंडमान और निकोबार में तेज बारिश हो सकती है। तमिलनाडु और केरल में भारी से बहुत भारी बारिश होने का अनुमान है। इसके अलावा पुडुचेरी, कराईकल, केरल, तटीय लक्षद्वीप और दक्षिणी कर्नाटक के अलग-अलग हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। 

ये भी पढ़ें: Aaj Ka Rashifal: आज का दिन इन राशियों के लिए रहेगा शानदार, पढ़ें राशिफल

अपडेटेड 08:05 IST, December 22nd 2024

Search icon
Home
Live TV
बजट
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: