Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 00:03 IST, January 11th 2025

आठ करोड़ रुपये की हेरोइन बरामदगी मामले में अवैध बांग्लादेशी प्रवासी समेत दो गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने बांग्लादेशी प्रवासी और उसकी महिला रिश्तेदार को कथित तौर पर 768 ग्राम हेरोइन रखने के आरोप में गिरफ्तार किया है।

Delhi Police | Image: PTI

दिल्ली पुलिस ने एक अवैध बांग्लादेशी प्रवासी और उसकी महिला रिश्तेदार को कथित तौर पर 768 ग्राम हेरोइन रखने के आरोप में गिरफ्तार किया है, जिसकी बाजार में कीमत आठ करोड़ रुपये है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि दक्षिण-पूर्वी जिले के मादक पदार्थ निरोधक दस्ते (एएनएस) ने हमीदुल और उसकी रिश्तेदार नसीमा को दिल्ली के सनलाइट कॉलोनी इलाके से गिरफ्तार किया।

पुलिस उपायुक्त (दक्षिणपूर्व) रवि कुमार ने बताया कि हामीदुल (23) तीन महीने पहले अवैध रूप से भारत में घुसा था और जल्दी पैसा कमाने के लिए मादक पदार्थों की तस्करी में शामिल हो गया था।

उन्होंने बताया कि पहले एक समाचार चैनल में काम करने वाली नसीमा ने कथित तौर पर हेरोइन की आपूर्ति की थी।

गुप्त सूचना के आधार पर एएनएस ने जंगपुरा एक्सटेंशन में छापा मारा, जहां से हमीदुल को पकड़ लिया गया। उसके घर की तलाशी लेने पर 75 ग्राम हेरोइन बरामद हुई।

कुमार ने बताया कि पूछताछ के दौरान हमीदुल ने खुलासा किया कि नसीमा ने उसे वितरण के लिए हेरोइन दी थी।

उन्होंने बताया कि इसके बाद नसीमा के आवास पर छापेमारी में 80 ग्राम अतिरिक्त हेरोइन बरामद हुई।

डीसीपी ने बताया कि टीम ने उसे सनलाइट कॉलोनी स्थित एक होटल से पकड़ा, जहां उसके पास से 693 ग्राम हेरोइन जब्त की गई।

उन्होंने कहा कि आगे की जांच जारी है।

 

अपडेटेड 00:03 IST, January 11th 2025

Recommended

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: