Download the all-new Republic app:

Published 17:37 IST, December 8th 2024

सीरिया: सब लूट ले जाने पर आमादा भीड़, राष्ट्रपति भवन पर विद्रोहियों का कब्जा...बदली दमिश्क की तस्वीर

राजधानी दमिश्क में सड़कों पर असद परिवार की निशानी और उनके स्टैच्यू विद्रोही तोड़ चुके हैं। यहां तक कि सीरिया का राष्ट्रपति भवन भी विद्रोही कब्जा चुके हैं।

Reported by: Digital Desk
Edited by: Dalchand Kumar
Follow: Google News Icon
×

Share


Syria Civil War | Image: AP

Syria Civil War: सीरिया की सत्ता बदल चुकी है, राष्ट्रीय झंडा बदल चुका है और यहां तक की राजधानी दमिश्क की तस्वीर बदल चुकी है। पूरा दमिश्क विद्रोहियों ने हिलाकर रख दिया है। सीरिया की राजधानी दमिश्क में आजादी के नारे गूंज रहे हैं, क्योंकि विद्रोही इसे असद परिवार से सीरिया की आजादी बता रहे हैं। सीरिया में 13 साल से अधिक समय से चल रहे गृहयुद्ध के बाद विद्रोहियों ने असद परिवार के 54 साल के शासन का अंत कर दिया। फिलहाल सीरिया की सत्ता विद्रोहियों का कब्जा है।

राजधानी में सड़कों पर असद परिवार की निशानी और उनके स्टैच्यू तक विद्रोही तोड़ चुके हैं। यहां तक कि सीरिया का राष्ट्रपति भवन भी विद्रोही कब्जा चुके हैं। दमिश्क से राष्ट्रपति भवन की कुछ तस्वीरें आईं। अनगिनत लोगों की भीड़ राष्ट्रपति भवन के भीतर मौज काट रही थी। जो हाथ लगा, जिसके हाथ लगा, वही सामान उठाकर चल दिया। राष्ट्रपति भवन के भीतर विद्रोहियों की भीड़ सब कुछ लूट ले गई। कुछ लोग प्लेटों और अन्य घरेलू सामानों के ढेर लेकर बाहर निकले। लूटने वालों में कई महिलाएं भी शामिल थीं।

बदली दमिश्क शहर की तस्वीर

दमिश्क के सेंट्रल चौकों पर खुशी से झूमती भीड़ इकट्ठा हुई। सीरियाई लोग गोलीबारी के साथ असद परिवार के आधी सदी के शासन के अंत का जश्न मना रहे हैं। दमिश्क में रविवार को दिन के उजाले के साथ ही शहर की मस्जिदों में प्रार्थना करने और चौकों पर जश्न मनाने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी। लोगों ने असद विरोधी नारे लगाए और कार के हॉर्न बजाए। किशोर लड़कों ने हथियार उठाए जो जाहिर तौर पर सुरक्षा बलों ने फेंके थे और उन्हें हवा में फायर किया।

उत्साह से लबरेज लोग सीरिया की राजधानी के बीचों-बीच स्थित उम्मेद स्क्वायर पर बशर असद की सरकार के पतन का जश्न मनाने के लिए उमड़ पड़े। इस स्क्वायर में रक्षा मंत्रालय की इमारत है। सीरिया के लताकिया और दमिश्क में बशर अल-असद के पिता हाफिज अल-असद की प्रतिमाएं गिरा दी गईं।

बशर अल-असद को राष्ट्रपति पद से हटाने की घोषणा

सीरियाई विद्रोहियों ने रविवार को दमिश्क पर कब्जा करने के बाद राष्ट्रपति बशर अल-असद को पद से हटाने की घोषणा की, जिससे 13 साल से अधिक समय से चल रहे गृहयुद्ध के बाद उनके परिवार के कठोर शासन का अंत हो गया। विद्रोहियों ने सिर्फ एक दिन की लड़ाई के बाद ही दमिश्क पर नियंत्रण हासिल कर लिया, जिससे राष्ट्रपति बशर अल-असद का 24 साल का शासन खतरे में पड़ गया।

यह भी पढ़ें: सीरिया: बशर अल असद की हुई मौत? दमिश्क से भागते समय हवा में ही प्लेन गायब
 

Updated 17:37 IST, December 8th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.