Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 12:06 IST, August 11th 2024

भारत-मालदीव के बीच डील पक्की, UPI सेवा का उठा सकेंगे लाभ; इन देशों में पहले से चालू है सर्विस

विदेश मंत्री एस जयशंकर के तीन दिवसीय दौरे पर भारत और मालदीव के बीच बड़ा समझौता हुआ है। अब मालदीव में भी UPI सेवा शुरू होने जा रहा है।

एस जयशंकर और मोहम्मद मुइज्जू की मुलाकात. | Image: @SJaishankar-X

India Maldive UPI Deal Done:  भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर तीन दिवसीय मालदीव दौरे पर हैं। विदेश मंत्री के तीन दिवसीय दौरे पर भारत और मालदीव के बीच बड़ा समझौता हुआ है। बता दें, मालदीव में भी UPI सेवा शुरू करने की डील शुरू हो गई है। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि इस समझौते का मालदीव के पर्यटन क्षेत्र पर बहुत ही सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।

दोनों देशों ने UPI समझौते से जुड़े MoU पर शुक्रवार को हस्ताक्षर किया है। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा, "मालदीव में (ए) डिजिटल भुगतान प्रणाली की शुरुआत पर भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) और मालदीव के आर्थिक विकास और व्यापार मंत्रालय के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए।"

भारत ने UPI से डिजिटल लेनदेन में लाई क्रांति: एस जयशंकर

मालदीव में अपने समकक्ष मूसा जमीर के साथ बैठक के बाद प्रेस ब्रीफिंग में भारत के विदेश मंत्री ने कहा कि भारत ने अपने UPI के माध्यम से डिजिटल लेनदेन में क्रांति ला दी है। आज दुनिया के 40 फीसदी वास्तविक समय के डिजिटल भुगतान हमारे देश में होते हैं।

जयशंकर की यात्रा का उद्देश्य मालदीव के साथ द्विपक्षीय संबंधों को फिर से पटरी पर लाना है। मालदीव के चीन समर्थक राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू के पिछले वर्ष पदभार ग्रहण करने के बाद भारत की ओर से यह पहली उच्चस्तरीय यात्रा है।

इन देशों में भी चालू है UPI सर्विस

देशतारीख
भूटान13 जुलाई, 2021
संयुक्त अरब अमीरात (UAE)21 अप्रैल, 2022
मलेशिया2021
सिंगापुर21 फरवरी, 2023
नेपालदिसंबर 2023
ओमानदिसंबर 2023
कतर15 मार्च, 2023
रूसअप्रैल 2023
फ्रांस2 फरवरी, 2024
श्रीलंका12 फरवरी, 2024
मॉरीशस12 फरवरी, 2024

भारत के अलावा UPI सेवा वाले देश में पहला नाम भूटान का है। भारत के बाद भूटान में UPI सेवा बहाल की गई।

मालदीव में करीब 27,000 भारतीय मौजूद

मालदीव के इंडियन एंबेसी के अनुसार, देश में भारतीय प्रवासी समुदाय की संख्या लगभग 27,000 है। स्वास्थ्य और शिक्षा क्षेत्र में उनकी मजबूत उपस्थिति है। वहां भारतीय अकुशल श्रमिक हैं और उनमें से अधिकांश निर्माण क्षेत्र में लगे हुए हैं।

प्रवासी कार्यक्रम से पहले जयशंकर ने राष्ट्रपति मुइज्जू से मुलाकात की और दोनों देशों तथा क्षेत्र के लोगों के लाभ के लिए भारत-मालदीव संबंधों को गहरा करने की नयी दिल्ली की प्रतिबद्धता पर जोर दिया। उन्होंने डिजिटल माध्यम से मालदीव को 28 द्वीपों पर भारत से प्राप्त 11 करोड़ अमेरिकी डॉलर की लागत वाली एक विशाल जल एवं स्वच्छता परियोजना का उद्घाटन किया।

इसे भी पढ़ें: लखनऊ की नामी दुकान से खरीदी पेटीज में निकला कीड़ा; Video देखकर खाना छोड़ देंगे!



 

अपडेटेड 12:06 IST, August 11th 2024

Recommended

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: