Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 14:58 IST, January 1st 2025

Lucknow: घर की औरतों को हैदराबाद में बेच देते, योगीजी ऐसे मुसलमानों को मत छोड़ना... मां-बहन की हत्या करने वाले अरशद का VIDEO

अरशद ने वीडियो बनाते हुए कहा कि मेरा नाम मो अरशद है। आज बस्ती वालों से तंग आकर पूरी फैमिली ने यह कदम उठाया।

Reported by: Ankur Shrivastava
Lucknow: घर की औरतों को हैदराबाद में बेच देते, योगीजी ऐसे मुसलमानों को मत छोड़ना... मां-बहन की हत्या करने वाले अरशद का VIDEO | Image: Screen Grab

योगी जी, बस्‍ती वालों से तंग आ गया हूं। उन लोगों ने हमारा जीना हराम कर दिया। घर पर कब्जा करना चाहते हैं। हम सब 13 दिनों से फुटपाथ पर सोने को मजबूर हैं। आरोपी हमारी बहनों को हैदराबाद में बेचना चाहते थे लेकिन मैं उन्‍हें बचाकर यहां ले आया। आज मरते वक्त बहुत तड़पी हैं मां और बहन। पिता जी भी खुदकुशी के लिए होटल से निकल गए हैं। मैं भी खुद को खत्म कर लूंगा। आपसे अनुरोध है ऐसे मुसलमानों को मत छोड़ना। ये बातें लखनऊ के होटल में अपनी मां और चार बहनों की हत्या करने वाले अरशद ने वीडियो रिकॉर्ड कर कही है।

उसने हत्या को अंजाम देने के बाद अपने बाप के साथ मिलकर वीडियो बनाया। इतना ही नहीं उसने एक-एक कर सभी लाशें में दिखाईं। पूछताछ में उसने पुलिस को सबकुछ बताया। उसने यह भी कबूल किया कि पिता खुदकुशी करने के लिए होटल से निकल गए हैं।

वीडियो में अरशद ने क्या-क्या कहा

अरशद ने वीडियो बनाते हुए कहा कि  मेरा नाम मो अरशद है। आज बस्ती वालों से तंग आकर पूरी फैमिली ने यह कदम उठाया। आज अपने हाथ से ही अपनी बहनों मैंने मार दिया। जब यह वीडियो पुलिस को मिले तो आप लोग जान जाइएगा कि इसके जिम्मेदार बस्ती वाले हैं। उन्होंने मेरे घर को छीनने के लिए जुल्म किए। आवाज उठाई तो किसी ने नहीं सुनी। मजबूरन 10-15 दिन से फुटपाथ पर सोते रहे। ठंड में भटक रहे। हम नहीं चाहते कि मेरे बच्चे ठंड में भटकते रहे।

ये मुसलमान जमीनों पर कब्जा कर रहे मकान के पेपर मेरे पास हैं। मकान को हम मंदिर के नाम करना चाहते थे। धर्म परिवर्तन करना चाहते थे। लखनऊ पुलिस और योगी जी से गुजारिश है कि इन जैसे मुसलमानों को मत छोड़ो। आप जो कर रहे हो, बढ़िया कर रहे हो। ये मुसलमान हर जगह जमीनों पर कब्जा कर रहे हैं। लोगों पर जुल्म करते हैं। कितने गैर-कानूनी धंधे करते हैं। नकली नोटों का धंधा करते हैं। हमने इनके खिलाफ आवाज उठाने की कोशिश की। मगर कुछ नहीं कर पाए।

हमारी बहनों को हैदराबाद में बेचना चाहते थे आफताब, सलीम, अलीम, आरिफ और अजहर

अरशद ने कहा, हमारी बहनों को बेचना चाहते थे आरोपी। हमारे मुख्य आरोपी रानू उर्फ आफताब अहमद, अलीम खां, सलीम, ड्राइवर, आरिफ, अजहर के कई रिश्तेदार शामिल हैं। ये बहुत बड़ा भू माफिया गैंग चलाते हैं और ये लड़कियों की सप्लाई करते हैं। इनका प्लान था कि ये हमे जेल भिजवा कर हमारी बहनों को बेचना चाहते थे। लेकिन अब मजबूरन अपने बहनों को रात में 2 बजे उन्हें गला दबाकर और नश काटकर मारा है। देखिए मेरी अम्मी और बहनें हैं। हो सकता है कि सुबह तक मैं भी जिंदा न मिलूं। लेकिन मौत के जिम्मेदार गली वाले हैं।

बांग्लादेशी होने की बात कहते हैं आरोपी

अरशद आगे कहता है कि हम पर मैंने कई लोगों से मदद मांगी लेकिन किसी ने मदद नहीं की। हम लोग बदायूं के रहने वाले हैं। हम लोगों पर झूठा इल्जाम लगाते हैं कि हम लोग बांग्लादेशी हैं। बदायूं में हमारी ताई के पास दादा और परदादा तक के प्रूफ मिल जाएंगे। बस्ती वालों से तंग आकर हम लोग धर्म परिवर्तन करना चाहते थे लेकिन किसी ने मेरी मदद नहीं की। आज आप देख रहे हैं कि मेरी बहनें मर गई और कुछ देर में मैं भी मर जाऊंगा। एक बात कहना चाहूंगा कि हिन्दुस्तान के अंदर फिर कोई मुसलमान ऐसा नहीं करे।

आज बहनें बहुत तड़पी हैं, इनकी इज्जत मैंने बचाई है अपने बाप के साथ मिलकर अपनी बहनों को मारा है। क्या अपनी बहनों को बिकता हुआ देखूं। आप लोग कहते हो कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ। मैं अपनी बहनों को बिकता हुआ नहीं देख सकता था। मोहल्ले के लोगों ने पुलिस चौकी वालों को पैसा खिलाया है।

आपको बता दें कि 24 साल के अरशद ने बुधवार सुबह अपनी मां समेत 4 बहनों को हाथ की नस और गला काटकर मौत के घाट उतार दिया था। इस घटना के बाद पुलिस ने आरोपी को घटनास्थल से ही पकड़ लिया। फिलहाल होटल में साथ ठहरा आरोपी का पिता फरार है। पुलिस को शक है कि इस जघन्य हत्याकांड में पिता भी शामिल रहा होगा। बताया जा रहा है कि लखनऊ हत्याकांड के आरोपी अरशद आगरा के इस्लाम नगर, टेढी बगिया का निवासी है। परिवार लखनऊ के चारबाग नाका इलाके के होटल शरणजीत के कमरा नंबर 109 में ठहरे थे। 

इसे भी पढ़ें- दिल्ली में अतुल सुभाष जैसा केस, पत्नी से तंग आकर युवक ने की खुदकुशी
 

Updated 14:58 IST, January 1st 2025

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: