पब्लिश्ड Jan 1, 2025 at 3:58 PM IST
Lucknow से बड़ी खबर, बेटे ने की मां और 4 बहनों की हत्या
Lucknow Murder Case: यूपी की राजधानी लखनऊ में एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या से हड़कंप मच गया है. आरोप है कि 24 वर्षीय बेटे ने ही अपनी मां और 4 बहनों को मौत के घाट उतार दिया. पिता पर भी शक है. घटना के बाद से वो फरार है. वहीं, बेटे को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. लखनऊ के इस परिवार की बड़ी बेरहमी से हत्या की गई है. सूत्रों के मुताबिक, खाने में नशीला पदार्थ मिलाकर, हाथ की नस काटकर हत्याकांड को अंजाम दिया गया है. वहीं मृतकों के गले और कलाई पर मिले चोट के निशान काफी कुछ बयां कर रहे हैं.