Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 06:59 IST, September 3rd 2024

आज से 3 दिन के विदेश दौरे पर PM मोदी, ब्रुनेई-सिंगापुर की करेंगे यात्रा... जानिए दौरे क्यों है खास?

पीएम मोदी का ब्रुनेई और सिंगापुर का दौरा काफी खास होने जा रहे हैं। वह ब्रुनेई की यात्रा करने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री बनेंगे।

विदेश यात्रा पर पीएम मोदी | Image: ANI

PM Modi Foreign Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से तीन दिन की विदेश यात्रा पर रहने वाले हैं। वह ब्रुनेई और सिंगापुर का दौरा करेंगे। 3 और 4 सितंबर को पीएम मोदी ब्रुनेई के दौरे पर रहेंगे और फिर वहां से सिंगापुर जाएंगे। किसी भारतीय प्रधानमंत्री का ये पहला ब्रुनेई दौरा होगा।

भारत और ब्रुनेई के बीच द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के लिए सुल्तान हाजी हसनल बोलकिया के निमंत्रण पर वह यहां की यात्रा करने वाले हैं। जान लें कि भारत और ब्रुनेई के राजनियक संबंध हाल ही में 40 साल पूरे हुए हैं। पीएम 4 और 5 सितंबर को सिंगापुर के दौरे पर रहेंगे।

ब्रुनेई की यात्रा करने वाले बनेंगे पहले भारतीय PM

विदेश मंत्रालय ने मीडिया से बात करते हुए पीएम मोदी की ब्रुनेई यात्रा के बारे में बताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री अपनी यात्रा के दौरान वहां संबंधों और सहयोग के सभी पहलुओं पर द्विपक्षीय चर्चा करेंगे। भारत, ब्रुनेई के साथ बहुत ही मैत्रीपूर्ण संबंध साझा करता  हैं। ब्रुनेई के साथ रक्षा, व्यापार, ऊर्जा, स्वास्थ्य और निवेश जैसे कई मुद्दों पर चर्चा होगी।

विदेश मंत्रालय के मुताबिक ब्रुनेई भारत की एक्ट ईस्ट पॉलिसी और इंडो पैसिफिक के दृष्टिकोण के लिए एक अहम भागीदार है। उन्होंने कहा कि हम इस साल एक्ट ईस्ट नीति के 10 साल पूरे करने जा रहे हैं इसलिए यह यात्रा महत्वपूर्ण हो जाती है।

6 साल बाद सिंगापुर जाएंगें पीएम मोदी

वहीं, पीएम मोदी के सिंगापुर के दौर की बात करें तो वह यहां प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग के आमंत्रण पर जा रहे हैं। वह करीब छह साल बाद सिंगापुर की यात्रा करने वाले हैं। उन्होंने अपने पहले कार्यकाल में सिंगापुर की यात्रा की थी। विदेश मंत्रालय के सचिव (पूर्व) जयदीप मजूमदार ने कहा, ‘‘यह दौरा ऐसे समय में हो रहा है जब सिंगापुर में नए नेता ने सत्ता संभाली है और यह हमारे जीवंत द्विपक्षीय संबंधों के अगले चरण के लिए मंच तैयार करने का उपयुक्त समय है।’’

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री अपनी यात्रा के दौरान कई समझौता ज्ञापनों का आदान-प्रदान करेंगे। उम्मीद है कि यह यात्रा (सिंगापुर की) सेमीकंडक्टर के क्षेत्र में सहयोग को बढ़ावा देगी। सिंगापुर के लिए भारत में अपार अवसर हैं और भारत के लिए सिंगापुर में अनेक विकल्प मौजूद हैं, चाहे वह मूल्य श्रृंखला हो, डिजिटल प्रौद्योगिकी हो या सेमीकंडक्टर।

प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा के दौरान सिंगापुर में कंपनियों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों (सीईओ) और अन्य व्यापारिक नेताओं के साथ बातचीत होगी। उन्होंने कहा, ‘‘यह यात्रा हमारे राजनयिक संबंधों की 60वीं वर्षगांठ के अवसर पर भी होगी, जिसे हम 2025 में मनाएंगे और सिंगापुर के साथ यह हमारी रणनीतिक साझेदारी का दसवां वर्ष भी होगा।’’

यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर के लिए BJP ने जारी की चौथी लिस्ट, रविंदर रैना को नौशेरा से चुनावी मैदान में उतारा

Updated 06:59 IST, September 3rd 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.