Download the all-new Republic app:

Published 23:39 IST, August 24th 2024

चीनी सेना का नया सिद्धांत: ताकतवर दुश्मनों, विरोधियों के खिलाफ युद्ध जीतना

China: यह टिप्पणी ऐसे समय आई है जब चीन, अमेरिका सहित कई मोर्चों पर चुनौतियों का सामना कर रहा है।

Follow: Google News Icon
×

Share


प्रतीकात्मक तस्वीर | Image: AP

China: चीन के एक शीर्ष रक्षा अधिकारी ने कहा है कि स्थानीय युद्ध जीतने के अपने दशकों पुराने सिद्धांत से हटकर चीनी सेना अब ‘‘ताकतवर दुश्मनों और विरोधियों’’ के खिलाफ युद्ध जीतने पर अपना ध्यान केंद्रित कर रही है।

यह टिप्पणी ऐसे समय आई है जब चीन, अमेरिका सहित कई मोर्चों पर चुनौतियों का सामना कर रहा है।

केंद्रीय सैन्य आयोग के सदस्य मियाओ हुआ ने कहा, ‘‘नयी यात्रा में, हमें ... ताकतवर दुश्मनों और विरोधियों को हराने के लिए क्षमताओं को मजबूत करने पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए।’’

चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने सेना को देश की संप्रभुता और विकास हितों की रक्षा के लिए अपनी रणनीतिक क्षमता में सुधार करने का भी निर्देश दिया है।

माओत्से तुंग युग के बाद देश का पुनर्निर्माण करने वाले शीर्ष नेता और आधुनिक चीन के वास्तुकार के रूप में जाने जाने वाले डेंग जियाओपिंग की 120वीं जयंती का जश्न मनाते हुए चिनफिंग ने न केवल सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी और देश के लिए उनके योगदान की प्रशंसा की, बल्कि आधुनिक सेना तैयार करने के उनके दृष्टिकोण पर भी प्रकाश डाला।

उन्होंने यह भी याद किया कि डेंग ने चीनी सेना पीएलए को एक मजबूत, आधुनिक और सुसंगठित बल बनाने तथा कम लेकिन बेहतर सैनिक रखने की आवश्यकता को रेखांकित किया था।

ये भी पढ़ेंः बांग्लादेश में हिंदू लड़ रहे हैं, वो भाग नहीं रहे लेकिन मुस्लिमों का असम में घुसपैठ बढ़ा- CM हिमंता

Updated 23:39 IST, August 24th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.