Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 21:59 IST, December 11th 2024

'वो 4-5 दिन नहीं नहाती थी इसलिए संबंध नहीं बनाता, अप्राकृतिक तो...', अतुल सुभाष की दर्दनाक दास्तां

4-5 दिनों तक नहाए बिना तो मैं उससे नॉर्मल सेक्स भी नहीं कर सकता अननेचुरल सेक्स की तो बात ही छोड़ दीजिए। मुझे 6 महीने हो गए थे अपनी पत्नी के साथ संबंध बनाए हुए।

Reported by: Ravindra Singh
'वो 4-5 दिन नहीं नहाती थी इसलिए संबंध नहीं बनाता, अप्राकृतिक तो...', अतुल सुभाष की दर्दनाक दास्तां | Image: Youtube Video Grab

सॉफ्टवेयर इंजीनियर अतुल सुभाष के मौत के बाद उनका वीडियो लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पत्नी की प्रताड़ना से आत्महत्या करने वाले अतुल सुभाष ने अपनी पत्नी के साथ निजी संबंधों को लेकर भी वीडियो में खुलासा किया है। अतुल ने वीडियो में बताया है कि मेरी पत्नी ने मेरे ऊपर धारा 377 के अंतर्गत केस किया है। अतुल ने बताया कि उन्होंने कोई भी ऐसा काम अपनी पत्नी के साथ नहीं किया है। अतुल ने कहा कि अगर मैंने ऐसा कुछ किया है तो उनके पास कोई मेडिकल प्रूफ या कोई मेडिकल एग्जामिनेशन कुछ है इनके पास। अतुल सुभाष ने आगे बताया कि आप अप्राकृतिक यौन संबंध तक की बात कर रहें इसकी बात तो छोड़िए 6 महीनों से हमारे बीच कुछ भी नहीं हुआ। जब वो हमारे बच्चे की मां बन गई और उसे दूध पिलाती थी उस समय भी वो 4-5 दिनों तक लगातार बिना नहाए रहती थी। 

अतुल ने वीडियो में आगे बताया कि ऐसे में उसके साथ मैं नॉर्मल सेक्स भी नहीं कर सकता था अननेचुरल सेक्स की तो बात ही छोड़ दीजिए। मुझे 6 महीने हो गए थे अपनी पत्नी के साथ संबंध बनाए हुए। सुभाष ने आगे बताया कि उसकी आदत थी हमेशा ऑर्मपिट को स्पर्श करने की इसके अलावा वो ये भी चाहती थी कि मैं उसके प्राइवेट पार्ट को स्पर्श करूं ये तो मुझसे नहीं हो पाएगा और न मैं ऐसा कर पाउंगा। हर दिन जब वो सेक्स के लिए पहल करती थी तब मैं कोई न कोई बहाना करके बचता था। मैं कहता था कि मेरे सिर में दर्द है, मैं थक गया हूं। मैं हर बात को पब्लिक प्लेटफॉर्म पर नहीं कह सकता हूं।  बहाने कोई शख्स 4-5 दिनों तक बिना नहाए रहे और उसके साथ कोई अप्राकृतिक संबंध लेगा क्या ये संभव है।

फैमिली कोर्ट की जज ने मांगी रिश्वत, उड़ाया मजाक

अतुल ने वीडियो में आगे बताया कि जब ये मामला जौनपुर की फैमिली कोर्ट पहुंचा तब जौनपुर की प्रिंसिपल फैमिली कोर्ट जज अतुल के केस में डेट के लिए पेशकार को रिश्वत देनी पड़ती थी। अतुल ने वीडियो में ये आरोप भी लगाए हैं कि कोर्ट की जज ने उन पर 3 करोड़ रुपये के मेंटिनेंस का दबाव बनाया था और साथ में दिसंबर में ही केस को सेटल करने के लिए 5 लाख रुपये मांगे थे। अतुल ने वीडियो में आगे बताया कि जब मैंने फैमिली कोर्ट की जज को बताया कि मेरी पत्नी मुझे आत्महत्या करवाने के लिए उकसा रही है तब जज भरी कोर्ट में हंस पड़ी 2022 में भी जज ने पेशकार के जरिए 3 लाख रुपये मांगे थे। जब अतुल ने रिश्वत देने से इनकार कर दिया था तब जज ने एलमनी और मेंटिनेंस के ऑर्डर जारी कर अतुल को हर महीने 80 हजार रुपये देने पर मजबूर किया था।

सुसाइड नोट में बताया मेरी मौत का जिम्मेदार कौन?

सुसाइड करने से पहले लिखे गए सुसाइड नोट और वीडियो में अतुल ने अपनी मौत का जिम्मेदार अपने ससुराल वालों को बताया है। अतुल ने सुसाइड से पहले बनाए वीडियो में बताया कि मेरी मौत की जिम्मेदार मेरी पत्नी निकिता सिंघानिया, साला अनुराग सिंघानिया, सास निशा सिंघानिया, चचेरा ससुर सुशील सिंघानिया हैं। अतुल ने वीडियो में आगे बताया कि उसके ससुराल वालों ने उससे पैसे हड़पने के लिए उसकी पत्नी के साथ मिलकर बहुत बड़ी साजिश रची थी। उन लोगों ने मिलकर अतुल के परिवार को पहले दहेज और घरेलू हिंसा सहित कई मामलों में फंसाया और फिर अतुल पर भी कई झूठे मुकदमे में फंसाया। इस वीडियो को देखकर ये सीख मिल सकती है कि कोई भी लड़की देश की कानून व्यवस्था का इस्तेमाल कर कैसे किसी भी परिवार को बर्बाद कर सकती है।

फैमिल कोर्ट से हाईकोर्ट तक मुझे झूठे केस में फंसाया गया

अतुल ने सुइसाइड नोट में लिखा कि उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया ने लोअर कोर्ट से लेकर हाईकोर्ट तक कुल 9 केस मेरे ऊपर किए हैं। इसमें से निकिता ने अतुल के माता-पिता और भाई के ऊपर हत्या, हत्या का प्रयास, अननेचुरल सेक्स, घरेलू हिंसा और दहेज लेने जैसे कई झूठे आरोप लगाए थे। आपको बता दें कि ये इतने गंभीर आरोप हैं कि इन आरोपों के बाद किसी को भी जमानत मिलना बहुत मुश्किल है। एक मामले में तो निकिता ने यहां तक आरोप लगाया था कि 2019 में ही अतुल के परिवार वालों ने 10 लाख रुपये दहेज में मांगे थे इस सदमे की वजह से निकिता के पिता की मौत हो गई थी। हालांकि बाद में जब इस बात की पड़ताल की गई तो पता चला कि निकिता के पिता की मौत हार्ट की बीमारी की वजह से हुई थी शादी की जल्दबाजी की वजह से नहीं।


'मेरी अस्थियों को कोर्ट के सामने गटर में बहा देना'

अतुल ने अपने सुसाइड से पहले बनाए गए वीडियो में कोर्ट से इस बात की अपील की है कि मेरे माता-पिता का कानूनी पचड़ों में फंसाकर शोषण न किया जाए। पत्नी निकिता के लिए आत्महत्या से पहले आखिरी मैसेज देते हुए लिखा था कि मेरे बच्चे की अच्छी परवरिश के लिए उसे मेरे माता-पिता को सौंप दे। अतुल ने अपने भाई को सख्त हिदायत दी थी कि बिना किसी कैमरे की मौजूदगी के मेरी पत्नी और उसके घरवालों से मुलाकात न करे। मेरा अस्थि विसर्जन तभी करना जब तक मुझे परेशान करने वालों को सजा न मिल जाए अगर मुझे न्याय नहीं मिलता है तो मेरी मौत के बाद मेरी अस्थियों को कोर्ट के सामने के गटर में बहा देना। 

यह भी पढ़ेंः संबंध बनाते समय अजीबोगरीब डिमांड, पत्नी ने ठोका केस, पति ने किया सुसाइड
 

अपडेटेड 23:38 IST, December 11th 2024

Recommended

Search icon
Home
Live TV
बजट
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: