Published 17:03 IST, October 26th 2024
इजरायल की वो Rampage और Rocks मिसाइल, जिसने ईरान में किया सब धुंआ-धुंआ; 20 टारगेट ध्वस्त
Israel hit Iran: यह पहली बार है जब इजरायल की सेना ने ईरान पर खुलेआम हमला किया। इजरायल ने कहा कि उनके विमान ईरान में हमला कर सुरक्षित स्वदेश लौट आए हैं।
- वर्ल्ड न्यूज़
- 4 min read
Iran - Israel War: 25 दिन बाद इजरायल ने ईरान पर बारूदी हमला बोल ही दिया। इजराइल ने शनिवार सुबह ईरान पर हवाई हमले किए और कहा कि उसने ईरान द्वारा इस महीने की शुरुआत में इजराइल पर दागे गए बैलिस्टिक मिसाइलों के जवाब में उसके सैन्य स्थलों को निशाना बनाया है। शनिवार की सुबह जब ईरान में लोग उठे तो इजरायल के भयंकर हमले से हाहाकार मचा था।
इजरायल ने शनिवार की सुबह करीब 2 बजे एक साथ 100 फाइटर जेट ने ईरान की तरफ भीषण हमले के इरादे से रुख किया। इजरायल के फाइटर जेट ने 2000 किलोमीटर की दूरी तय की और फिर तेहरान समेत ईरान के कई शहरों पर आग बरसा दी। ईरान के कई मिलिट्री ठिकाने और एयरपोर्ट को तबाह कर दिए गया। विस्फोटों की आवाज ईरान की राजधानी तेहरान में भी सुनी गईं, लेकिन इस्लामी गणराज्य ने जोर देकर कहा कि इन हमलों से केवल सीमित क्षति हुई है। इस हमले के लिए इजरायली सेना ने जिन वैपेन का इस्तेमाल किया है उनमें शामिल हैं।
- F-35 I फाइटर जेट
- F-15 I ग्राउंड अटैक जेट
- F-16 I एयर डिफेंस फाइटर
- रैम्पेज मिसाइल
- रॉक्स मिसाइल
'ऑपरेशन डेज ऑफ रिपेंटेंस'
इजरायल के इस हमले ने दोनों कट्टर दुश्मन देशों के बीच ऐसे समय में युद्ध का खतरा बढ़ा दिया है, जब पश्चिम एशिया में ईरान समर्थित चरमपंथी समूह गाजा में हमास और लेबनान में हिजबुल्लाह पहले से ही इजरायल के साथ युद्ध में हैं। IDF ने इस ऑपरेशन को 'ऑपरेशन डेज ऑफ रिपेंटेंस' नाम दिया है। जिसका हिब्रू में मतलब होता है 'पछतावे के दिन'।
ईरान पर अटैक के इजरायली वैपेन
इजरायल ने ईरान पर बारूदी हमला किया है। F-35 फाइटर जेट से ईरान पर बम बरसाए और करीब 20 जगहों पर धमाके की आवाज सुनाई दी। 100 स्टील्थ F-35 फाइटर जेट से हमला किया, लंबी दूरी की मिसाइलों और ड्रोन का इस्तेमाल किया। इजरायल ने ईरान के डिफेंस सिस्टम को भी निशाने पर लिया। तेहरान और करज में सबसे ज्यादा हमले हुए।
इस काम के लिए इजरायल ने अपने टॉप लेवल के फाइटर जेट और मिसाइलों का इस्तेमाल किया। सटीक हमले करने के लिए तीन चरणों में फिफ्थ जनरेशन के लड़ाकू विमानों को भेजा गया था।
F-35 I फाइटर जेट: इजरायल का ये फायटर जेट वर्टिकल टेकऑफ और लैंडिंग कर सकता है। अधिकतम 50 हजार फीट की ऊंचाई पर उड़ने वाले इस फाइटर जेट की अधिकतम गति 1975 किलोमीटर प्रति घंटा है। पांचवीं पीढ़ी के इस जेट को अमेरिकी कंपनी लॉकहीड मार्टिन द्वारा डिजाइन और बनाया है। इजरायल ने अमेरिका के साथ 2010 में इसका सौदा किया था और पहली खेप 2016 में डिलीवर हुई थी। यह रडार को ऑब्जर्व करने वाली प्रणाली से लेस है।
F-15 I Ra'am: यह इजरायली वायु सेना (IAF) द्वारा उपयोग किया जाने वाला एक लड़ाकू जेट है, जो बोइंग F-15E स्ट्राइक ईगल का एक अपग्रेड वर्जन है। अधिकतम 2656 km/hr गति वाले इस जेट में कॉम्बैट रेंज 1272 और फेरी रेंज 3900 किलोमीटर है। अधिकतम 60 हजार फीट की ऊंचाई तक जा सकता है। यह दोहरी भूमिका वाला लड़ाकू विमान है।
F16 I 'Sufa': यह भी एक अमेरिकी लड़ाकू जेट है। अमेरिका के बाहर IDF F-16 के सबसे बड़े बेड़े का संचालन करती है, जिसमें 300 से अधिक एयरफ्रेम हैं। इसमें विशेष F-16आई सूफा भी शामिल है। पायलट इसे उड़ाते समय दुश्मन की तरफ सिर्फ देखता है और टारगेट नष्ट हो जाता है, बटन दबाने की भी जरूरत नहीं होती। इसका हेलमेट सिस्टम फाइटर जेट के राडार और वेपन सिस्टम से लिंक होता है। हेलमेट में लगे सिस्टम से दुश्मन टारगेट को नष्ट किया जा सकता है।
Rampage लॉन्ग मिसाइल
इन तीनों फाइटर जेट के अलावा इजरायल ने Rampage लॉन्ग मिसाइल का भी प्रयोग किया है। यह एक हवा से जमीन पर मार करने वाली लंबी दूरी की प्रेसाइस सुपरसोनिक मिसाइल है। इस GPS गाइडेड मिसाइल को ईरान के S-300 डिफेंस सिस्टम को जवाब देने के लिए बनाया गया था।
ROCKS मिसाइल
इजरायल ने नेक्स्ट जनरेशन की ROCKS मिसाइल से भी हमला किया है। इस इजरायली कंपनी राफेल एडवांस्ड डिफेंस सिस्टम ने डेवलप किया है। इस न्यू जनरेशन स्टैंड-ऑफ रेंज वाली मिसाइल को हाई-वेलोसिटी वाले टारगेट पर अटैक करने के लिए डिजाइन किया गया है।
यह पहली बार है जब इजरायल की सेना ने ईरान पर खुलेआम हमला किया। इसके अलावा, 1980 के दशक में इराक के साथ युद्ध के बाद से किसी दुश्मन देश ने ईरान पर इस प्रकार पहली बार लगातार हमले किए हैं। इजरायल का घंटों चला यह हमला तेहरान में सूर्योदय से कुछ देर पहले ही खत्म हुआ। इजरायल ने कहा कि वो ईरान में हमला कर सुरक्षित स्वदेश लौट आए हैं।
Updated 17:03 IST, October 26th 2024