Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 22:08 IST, January 2nd 2025

Murder in Train: मोबाइल और 1700 रुपये के लिए चलती ट्रेन में हत्या की सनसनीखेज वारदात, फैयाज-समीर समेत 4 आरोपी गिरफ्तार

Murder in Train: हैदराबाद से दिल्ली जा रही दक्षिण एक्सप्रेस में 4 युवकों ने मिलकर एक यात्री की हत्या करदी। उसने मोबाइल और 1700 रुपये चोरी का विरोध किया था।

Reported by: Digital Desk
चलती ट्रेन में हत्या | Image: PTI/Representational

Murder in Train: महाराष्ट्र के नागपुर में महज एक मोबाइल और 1700 रुपये के लिए युवक की हत्या कर दी गई। ये घटना हैदराबाद से दिल्ली जा रही दक्षिण एक्सप्रेस की है। चलती ट्रेन में 4 युवकों ने मिलकर एक यात्री की हत्या करदी। उसका कसूर बस इतना था कि उसने मोबाइल चोरी का विरोध किया था। जिसके बाद युवकों ने मिलकर चलती ट्रेन में उसे पीट-पीटकर मार डाला।

नागपुर रेलवे पुलिस ने इस हत्या में शामिल चारों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि चारों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पूछताछ की जा रही है। ये घटना दक्षिण एक्सप्रेस के जनरल बोगी की है। 4 युवकों ने पहले मोबाइल चोरी किया और विरोध फिर करने पर 30 साल के शशांक रामसिंह राज की पीट-पीटकर हत्या कर दी। युवकों ने उसे तब तक मारा जब तक उसकी सांस नहीं निकल गई।

लखीमपुर जा रहे थे आरोपी

हत्या में शामिल चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। सभी आरोपी हैदराबाद के रहने वाले है और यूपी के लखीमपुर जा रहे थे। पकड़े गए आरोपियों के नाम मोहम्मद फैयाज, सय्यद समीर, मोहम्मद अमात और मोहम्मद खैसर है। जानकारी के अनुसार, चारों आरोपियों ने मोबाइल और 1700 रुपये चोरी कर चलती ट्रेन में यात्री को मौत के घाट उतारा है।

जब ट्रेन नागपुर से गुजर रही थी तभी ट्रेन में हंगामा शुरू हुआ। हंगामा इतना बढ़ा की 4 युवकों ने शशांक रामसिंह राज को लात-घूसों से मारना शुरू कर दिया। वो तब तक मारते रहे, जब तक शशांक ने दम नहीं तोड़ा। नागपुर रेलवे पुलिस आगे की जांच कर रही है। इस मामले में अलग-अलग CCTV भी चेक किए जा रहे हैं। जिस युवक की हत्या इन आरोपियों ने की उसके बर्थ में आसपास के यात्रियों से भी पूछताछ की गई है।

ये भी पढ़ें: 43 साल बाद सुलझी हत्या की गुत्थी, DNA से हुई 18 साल की युवती के कातिल की पहचान; कई बार दिया पुलिस को चकमा    
 

अपडेटेड 22:08 IST, January 2nd 2025

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: