Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 21:08 IST, October 2nd 2024

बेंजामिन नेतन्याहू को मारना चाहता है ईरान, आतंकी बताकर जारी की 11 इजरायली नेताओं की हिट लिस्ट

Iran Israel War: जंग में कूदने के बाद ईरान फुल एक्शन में है। अब उसने इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू को आतंकी बताते हुए 11 लोगों की एक हिट लिस्ट जारी की है।

बेंजामिन नेतन्याहू को मारना चाहता है ईरान | Image: Republic

Iran Israel War News: बदले की आग में झुलस रहे ईरान ने मंगलवार वो किया जिसका सबको डर था। इजरायल के आक्रामक रुख पर अब तक खामोश रहे ईरान ने आखिरकार सीधा हमला बोल ही दिया। ईरान ने इजरायल पर करीब 200 हाइपरसोनिक और बैलिस्टिक मिसाइलें दागी। ईरान का दावा है कि उसने हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह और हमास अधिकारियों की हत्या के विरोध में मिसाइलें दागीं हैं। इजरायल पर मिसाइलें दागने के बाद अब उसने बड़ी हिट लिस्ट तैयार की है।

इस जंग में कूदने के बाद ईरान फुल एक्शन में है। अब उसने इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू को आतंकी बताते हुए एक हिट लिस्ट जारी की है। ईरान की इस लिस्ट में इजरायल के रक्षा मंत्री और चीफ ऑफ जनरल स्टाफ के साथ कुल 11 नाम हैं और पहले नंबर पर इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू का नाम है। ईरान ने इन 11 लोगों की फोटो, नाम और पद के साथ पोस्टर जारी कर इजरायली 'आतंकवादी' कहा है।

ईरान की हिट लिस्ट में कौन-कौन?

  1. बेंजामिन नेतन्याहू, प्रधानमंत्री
  2. योआव गैलेंट, रक्षा मंत्री
  3. हरजी हलेवी, चीफ ऑफ जनरल स्टाफ
  4. तोमर बार, इजरायली एयरफोर्स के कमांडर
  5. सार सलामा, इजरायली नौसेना के कमांडर
  6. आमिर बरम, डिप्टी चीफ ऑफ जनरल स्टाफ
  7. येहूदा फॉक्स, हेड ऑफ सेंट्रल कमांड
  8. ओरी गोर्दिन, हेड ऑफ नॉर्दर्न कमांड
  9. अहरोन हलिवा, हेड ऑफ मिलिस्ट्री इंटेलिजेंस
  10. एलिजर तोलेदानो, हेड ऑफ साउदर्न कमांड
  11. तमिर येदई, ग्राउंड फोर्स के कमांडर

इजरायल के तीन टारगेट 

ईरान के हमले के बाद अब IDF पलटवार करने की तैयारी में है। IDF, मोसाद और शिनबेत ने बैठक की है। जिसमें तीन टारगेट किए तय किए गए हैं। इसमें ईरानी नेता, ऑयल रिफाइनरी और एयर डिफेंस सिस्टम हैं। इजरायल ईरान में इन्हें ध्वस्त करने की तैयारी कर रहा है। उधर हिजबुल्लाह के खिलाफ इजरायल का ग्राउंड ऑपरेशन भी जारी है। इजराइली सैनिक लेबनान में कई किलोमीटर तक घुस गए हैं।

इजराइली सेना ने इस सप्ताह लेबनान में जमीनी अभियान शुरू करने के बाद से लड़ाई में अपने पहले सैनिक की मौत होने की घोषणा की है। सेना ने बुधवार को कहा कि लेबनान में लड़ाई में कमांडो ब्रिगेड के 22 साल जवान की मौत हो गयी। इजराइली थल सैनिकों ने हिजबुल्लाह के खिलाफ लेबनान में चढ़ाई की है।

ये भी पढ़ें: Israel की धमकी के बाद ईरान सुप्रीमो अली खामेनेई भी कर रहे पूरी प्लानिंग! कहा- अल्लाह ने चाहा तो...
 

अपडेटेड 21:21 IST, October 2nd 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: