पब्लिश्ड 08:23 IST, January 16th 2025
Israel-Hamas War: इजरायल-हमास के बीच सीजफायर की डील का अमेरिका से लेकर UN तक ने किया स्वागत, ओबामा बोले- समझौता सकारात्मक कदम
इजराइल और हमास के बीच गाजा में सीजफायर के समझौते का अमेरिका से लेकर UN तक ने किया स्वागत। जानें किस देश ने क्या कहा?
- वर्ल्ड न्यूज़
- 3 min read
इजराइल और हमास ने गाजा में 15 महीने से जारी विनाशकारी युद्ध को रोकने के लिए संघर्ष विराम समझौते को लेकर सहमति जताई है। कतर की राजधानी दोहा में कई हफ्तों की बातचीत के बाद दोनों देश इस फैसले पर पहुंचा है। मध्यस्थों ने बताया है कि समझौते के तहत शुरुआती छह सप्ताह के लिए युद्ध रोका जाएगा। इसके बाद पूर्ण युद्ध विराम पर चर्चा की जाएगी। सीजफायर के फैसला का हर तरफ स्वागत हो रहा है। अमेरिका से लेकर UN तक ने इसका स्वागत किया।
कतर की राजधानी दोहा में दोनों देशों की ओर से शामिल प्रतिनिधित्व के बीच कई बैठकें हुई। जिसके बाद गाजा में युद्ध विराम पर सहमति बनी। दोनों पक्षों के बीच हुए इस समझौते में हमास की ओर से चरणबद्ध तरीके से गाजा में बनाए गए बंधकों की रिहाई, इजरायल में सैकड़ों फिलिस्तीनी कैदियों की रिहाई और गाजा में विस्थापित हजारों लोगों को वापस लौटने की अनुमति देना शामिल है। वैश्विक नेताओं ने शांति की दिशा में किए गए इस प्रयास का स्वागत किया है।
ब्रिटिश PM ने सीजफायर के फैसला पर दी प्रतिक्रिया
ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने सीजफायर के फैसले का स्वागत करते हुए कहा, "कई महीनों के विनाशकारी युद्ध और अनगिनत लोगों की जान जाने के बाद, यह वह राहत वाली खबर है जिसका इजरायल और फिलिस्तीनी लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। वे हमास के क्रूर आतंकवादियों द्वारा शुरू किए गए इस संघर्ष का खामियाजा भुगत रहे हैं, जिन्होंने 7 अक्टूबर, 2023 को होलोकॉस्ट के बाद से यहूदी लोगों का सबसे घातक नरसंहार किया था। उन्होंने आगे कहा, 'हम इस्राइल और फलस्तीनी लोगों के लिए एक बेहतर भविष्य सुरक्षित करने की दिशा में काम करेंगे।
समझौते एक सकारात्मक कदम- बाराक ओबामा
पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भी इजरायल-हमास के बीच सीजफायर की डील पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने X पोस्ट में लिखा, इजराइल और हमास के बीच घोषित युद्ध विराम और बंधकों की रिहाई का समझौता अच्छी खबर है। बंधक बनाए गए लोगों के परिवारों के लिए, उन फिलिस्तीनी नागरिकों के लिए जो एक साल से अधिक समय से पीड़ित हैं, और उन सभी के लिए जिन्होंने इस भयानक अध्याय के अंत के लिए प्रार्थना की है। पश्चिम एशिया में शांति समझौते को एक सकारात्मक कदम है।
एंंटोनियो गुटेरस ने इन देशों का जताया आभार
संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंंटोनियो गुटेरस ने भी इस फैसले का स्वागत करते हुए कहा है कि मैं गाजा में युद्ध विराम और बंधकों की रिहाई सुनिश्चित करने के लिए समझौते की घोषणा का स्वागत करता हूं। इसका के साथ ही उन्होंने इस समझौते में मध्यस्थता करने वाले देश- मिस्र, कतर और अमेरिका के प्रयासों की भी सराहना की है। उन्होंने कहा कि वो सभी से अपनी प्रतिबद्धताओं को बनाए रखने और यह सुनिश्चितस करने का आह्वान करते हैं कि यह समझौता पूरी तरह से लागू हो।
अपडेटेड 08:23 IST, January 16th 2025