पब्लिश्ड 00:11 IST, January 17th 2025
दिल्ली-एनसीआर में जीआरएपी के चौथे चरण के तहत लगाए गए प्रतिबंध हटाए गए
दिल्ली-एनसीआर की वायु गुणवत्ता पर केंद्र की समीति ने प्रदूषण के स्तर में गिरावट के बीच बृहस्पतिवार को क्रमिक प्रतिक्रिया कार्य योजना (जीआरएपी) के चौथे चरण के तहत लगाए प्रतिबंध को हटा दिये।
- भारत
- 1 min read
दिल्ली-एनसीआर की वायु गुणवत्ता पर केंद्र की समीति ने प्रदूषण के स्तर में गिरावट के बीच बृहस्पतिवार को क्रमिक प्रतिक्रिया कार्य योजना (जीआरएपी) के चौथे चरण के तहत लगाए प्रतिबंध को हटा दिये। एक आधिकारिक आदेश में यह जानकारी दी गई।
ये प्रतिबंध बुधवार को लगाए गए थे, क्योंकि हल्की हवाएं, कम तापमान और धुंध की स्थिति के कारण क्षेत्र में प्रदूषक जमा हो गए थे तथा कल शाम वायु गुणवत्ता सूचकांक 396 तक पहुंच गया था।
चौथे चरण के प्रतिबंधों में सभी निर्माण गतिविधियों पर प्रतिबंध, दिल्ली में गैर-आवश्यक प्रदूषण फैलाने वाले ट्रक का प्रवेश निषेध तथा कक्षा 10वीं और 12वीं को छोड़कर स्कूल की कक्षाओं को अनिवार्य रूप से 'हाइब्रिड मोड' में संचालित करना शामिल है। दिल्ली-एनसीआर की वायु गुणवत्ता पर केंद्र की समीति ने प्रदूषण के स्तर में गिरावट के बीच बृहस्पतिवार को क्रमिक प्रतिक्रिया कार्य योजना (जीआरएपी) के चौथे चरण के तहत लगाए प्रतिबंध को हटा दिये। एक आधिकारिक आदेश में यह जानकारी दी गई।
अपडेटेड 00:11 IST, January 17th 2025