Download the all-new Republic app:

Published 07:34 IST, October 4th 2024

BIG BREAKING: बेरूत में इजरायल का पलटवार, जवाबी हमले में हिजबुल्लाह और हमास के नए चीफ को ढेर किया

इजरायल ने हमास और हिजबुल्लाह पर एक के बाद एक करके 10 एयर स्ट्राइक की और इस हमले में इजरायल ने हमास के नए चीफ जही यासर अब्द अल-रजेक औफी को ढेर कर दिया है।

Reported by: Ravindra Singh
Follow: Google News Icon
×

Share


बेरूत में इजरायल का पलटवार, जवाबी हमले में हिजबुल्लाह और हमास के नए चीफ को ढेर किया | Image: AP

इजरायल ( Israel ) ने ईरान ( Iran ) के हमले (Attack) की जवाबी कार्यवाही शुरू कर दी है। ईरान की 200 मिसाइलों के हमले के बदले इजरायल ने बेरूत पर फिर से एयरस्ट्राइक (Airstrike) की है। इजरायल ने हमास और हिजबुल्लाह पर एक के बाद एक करके 10 एयर स्ट्राइक की और इस हमले में इजरायल ने हमास के नए चीफ जही यासर अब्द अल-रजेक औफी को ढेर कर दिया है। वहीं इसी हमले में इजरायली सेना ने बताया कि हिजबुल्लाह के वरिष्ठ अधिकारी हाशेम सफीद्दीन को भी ढेर कर दिया गया है। इजरायल ने बेरूत एयरपोर्ट के पास देर रात हमला किया।

इजरायल ने बेरूत एयरपोर्ट के पास एक के बाद एक करके 10 एयरस्ट्राइक की और इजरायल के इस हमले से बेरूत का पूरा आसमान धमाकों से गूंज उठा। इसके अलावा इजरायली सेना ने बेरूत में जमीनी ऑपरेशन भी शुरू किया है। इजरायल ने हमास प्रमुख जही यासर अब्द अल-रजेक औफी को भी मार गिराने की दावा किया है। वहीं इस हमले में जवाबी कार्यवाही करते हुए हिजबुल्लाह ने भी इजरायली सेना के 17 अधिकारियों और सैनिकों को मार गिराने का दावा किया है।

 

IDF ने बयान जारी कर दी जानकारी

इजरायली सेना ने बताया कि उसने शुक्रवार (3 अक्टूबर)  को पश्चिमी तट के तुलकरम पर हमला किया और इस हमले में उसने आतंकी संगठन हमास के नए चीफ जही यासर अब्द अल-रजेक औफी को ढेर कर दिया। आईडीएफ ने एक बयान जारी कर बताया कि हमास पर हमले के बाद मारे गए आतंकी सरगना की पहचान के जही यासर अब्द अल-रजेक औफी के रूप में की गई। वहीं एक और इजरायली हमले में वरिष्ठ हिजबुल्लाह अधिकारी हाशेम सफीद्दीन को को ढेर कर दिया गया। हिजबुल्लाह चीफ नसरल्लाह की मौत के बाद सफीद्दीन उसका उत्तराधिकारी माना जाता है।

नसरल्लाह की मौत का बदला लेने के लिए कर रहे थे मीटिंग और फिर...

इजरायल ने पिछले शुक्रवार (27 सितंबर) को हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की हत्या कर दी थी। अब उसके बाद इजरायल ने बेरूत के दहिह उपनगर में पर एक बार फिर से एयरस्ट्राइक करके हसन नसरल्लाह के उत्तराधिकारी हाशेम सफीद्दीन को ढेर कर दिया है। इजरायल ने ये हमला तब बोला जब सफीद्दीन हिजबुल्लाह चीफ की मौत का बदला लेने के लिए अपने संगठन के अधिकारियों से बातचीत कर रहा था। इजरायल ने इस मीटिंग के दौरान ही हिजबुल्लाह के ठिकाने पर हमला कर दिया और हाशेम सफीद्दीन को इस हमले में ढेर कर दिया है। हालांकि अभी तक हिजबुल्लाह की तरफ से इसकी पुष्टि नहीं की गई है। 
 

यह भी पढ़ेंः 'भारत में भी आतंकियों के साथ इजरायल जैसा होगा, पाकिस्तान जिंदाबाद के...'

Updated 10:03 IST, October 4th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.