Published 18:02 IST, September 22nd 2024
'अगर बीते हमलों से हिजबुल्लाह नहीं समझा तो मैं वादा करता हूं...', PM नेतन्याहू की लेबनान को चेतावनी
PM नेतन्याहू ने हिजबुल्लाह को चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि अगर बीते हमलों से समझ नहीं आया तो वादा करता हूं कि आगे जरूर आ जाएगा।
लेबनान के हिजबुल्लाह और इजरायल के बीच हमलों का सिलसिला जारी है। हाल ही में हुए सीरियल ब्लास्ट से हिजबुल्लाह उभर भी नहीं पाया था कि इजरायल ने कई और ताबड़तोड़ हमले कर दिए। जारी हमलों के बीच इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने एक बार फिर से लेबनान के हिजबुल्लाह को चेतावनी जारी कर दी है। इजरायली पीएम नेतन्याहू ने कहा कि अगर हिजबुल्लाह को बीते दिनों में किए गए हमलों से समझ नहीं आ रहा है, तो आगे समझ आ जाएगा।
इजरायल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने 22 सितंबर, रविवार को कहा, "पिछले कुछ दिनों में हमने हिजबुल्लाह पर ऐसे प्रहार किए हैं, जिनकी उसने कल्पना भी नहीं की थी। यदि हिजबुल्लाह ने मैसेज नहीं समझा है, तो मैं आपसे वादा करता हूं- उसे समझ आ जाएगा।"
सुरक्षा बहाल करने की हर कोशिश करेगा इजरायल: PM नेतन्याहू
पीएम नेतन्याहू ने एक वीडियो बयान में कहा, "हम सुरक्षा बहाल करने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।"
हिजबुल्लाह ने रिहायशी इलाकों में दागे 100 से ज्यादा रॉकेट
हिजबुल्लाह ने उत्तरी इजरायल के घने इलाके में 100 से ज्यादा रॉकेट दागे हैं। इनमें से कुछ रॉकेट हाइफा शहर के पास गिरे। कई महीनों से बढ़ते तनाव के बाद दोनों पक्ष पूरी तरह से युद्ध की ओर बढ़ रहे हैं। रात भर रॉकेट हमले की वजह से रविवार को हवाई हमले के सायरन बजने लगे। इससे हजारों लोग सुरक्षित जगहों की ओर भागने लगे। इजरायली सेना ने कहा कि रॉकेट नागरिक इलाकों की ओर दागे गए।
हिजबुल्लाह के ठइकानों पर इजरायल की नजर
पिछली बमबारी मुख्य रूप से सैन्य ठिकानों पर की गई थी, जिसके बाद स्थिति और भी गंभीर हो सकती है। इजरायल ने सैकड़ों हमले उन जगहों पर किए, जिन्हें IDF ने आतंकवादी टारगेट बताया था। दक्षिणी लेबनान में एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया। इजरायल में छर्रे लगने से कम से कम चार लोग घायल हो गए।
इसे भी पढ़ें: 'भारत-जापान की गहरी दोस्ती वैश्विक समृद्धि के लिए अच्छा',PM किशिदा के साथ बैठक के बाद बोले पीएम मोदी
Updated 18:02 IST, September 22nd 2024