Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 23:29 IST, August 11th 2024

इजरायल में होगी ऐसी तबाही, नामोनिशान तक मिट जाएगा... ईरान ने फिर दी धमकी; कैसे टलेगा 'महायुद्ध'?

Iran: इस्माइल हानिया की हत्या का बदला लेने के लिए ईरान प्रतिबद्ध है।

Israeli Prime Minister Benjamin Netanyahu and Ayatollah Ali Khamenei of Iran | Image: X

Iran: इस्माइल हानिया की हत्या का बदला लेने के लिए ईरान प्रतिबद्ध है। उसने एक बार फिर इजरायल को धमकी दे दी है। ईरान के इस्लामिक रेवोल्यूशन गार्ड्स कॉर्प्स (IRGC) का कहना है कि तेहरान में हमास के राजनीतिक नेता इस्माइल हानिया की हत्या संयुक्त राष्ट्र चार्टर का घोर उल्लंघन था।

ईरानी मीडिया IRNA के अनुसार, IRGC के प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल अली मोहम्मद नईनी ने रविवार को रिपोर्टर्स से कहा कि हानिया की हत्या प्रतिरोध मोर्चे की ताकत को कम करने के उद्देश्य से की गई थी।

'नामोनिशान तक मिट जाएगा'

ईरान की ओर से बदले की व्यापक आशंका पर जोर डालते हुए नईनी ने कहा कि हानिया की हत्या ने कब्जे वाले शासन के संपूर्ण अस्तित्व और पहचान को पतन के कगार पर पहुंचा दिया है। इस्लामिक रिपब्लिक ने अपनी धरती पर आतंकवाद के निर्लज्ज कृत्य पर कड़ी प्रतिक्रिया देने की कसम खाई है।

नईनी ने मानवाधिकार संगठनों की आलोचना करते हुए कहा कि वे पश्चिम के दबाव के कारण अप्रभावी हो गए हैं, जिससे मानवाधिकारों की एकतरफा परिभाषा सामने आई है जो अंत में जायोनी हितों का ही समर्थन करती है।

अचानक होगा हमला...

इससे पहले ईरानी मीडिया ने अपनी रिपोर्ट में लिखा था- 'अधिकारियों का मानना ​​है कि इस बार ईरान का हमला अचानक, बड़े पैमाने पर और लंबे समय तक चलने वाला हो सकता है। संभव है कि ये कई घंटों के बजाय कई दिनों तक चलने वाला होगा। यह हमला इराक, यमन, सीरिया और लेबनान में ईरानी सहयोगियों को शामिल करते हुए कई दिशाओं से एक साथ भी हो सकता है।'

ईरानी मीडिया के अनुसार, ऐसी भी आशंका है कि अमेरिकी समर्थन के साथ भी इजरायल का एयर डिफेंस सिस्टम बड़े पैमाने पर समन्वित हमले का पूरी तरह से मुकाबला करने में सक्षम नहीं हो सकता है। जॉर्डन और सऊदी अरब ने घोषणा की है कि वे नहीं चाहते कि उनका हवाई क्षेत्र युद्ध क्षेत्र में तब्दील हो। मिस्र ने कहा है कि वह उस सैन्य प्रतिक्रिया में भाग नहीं लेगा जो ईरानी हमले को विफल करने में भाग लेगी।

ये भी पढ़ेंः हसीना ने बांग्लादेश क्यों छोड़ा? भारत आने के बाद पहली प्रतिक्रिया में अमेरिका का जिक्र; बताई ये वजह

Updated 23:29 IST, August 11th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.