Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 16:11 IST, September 30th 2024

'हिजबुल्लाह इजरायल की सीमा में घुसपैठ को तैयार...', हसन नसरल्लाह की मौत के बाद डिप्टी लीडर का ऐलान

हिजबुल्लाह के डिप्डी लीडर शेख कासिम ने नसरल्लाह की मौत के बाद टेलीविजन पर अपने पहले बयान में कहा कि नसरल्लाह के लड़ाके लड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।

शेख नईम कासिम, हिज्बुल्लाह डिप्डी लीडर | Image: x

Israel Hezbollah War: इजरायली एयरफोर्स ने हिजबुल्लाह चीफ सैय्यद हसन नसरल्लाह को मारा गिराया है। पिछले कुछ दिनों में इजरायल ने हिजबुल्लाह के कई बड़े कमांडरों को ढेर किया है। इसमें नसरल्लाह के अलावा नबील कौक का नाम भी शामिल है। हिजबुल्लाह के नेता हसन नसरल्लाह की मौत ने इस चरमपंथी लेबनानी संगठन को नाजुक समय में नेतृत्वविहीन कर दिया है, लेकिन बावजूद इसके हिजबुल्लाह ने अभी हार नहीं मानी है। हिजबुल्लाह के डिप्डी लीडर शेख नईम कासिम ने हसन नसरल्लाह की मौत के बाद लड़ाई जारी रखने का संकल्प लिया है।

हिजबुल्लाह के डिप्डी लीडर शेख नईम कासिम ने समूह के अधिकतर शीर्ष कमांडरों के मारे जाने के बावजूद इजरायल के खिलाफ लड़ाई जारी रखने का संकल्प लिया और कहा कि आतंकवादी समूह लंबे युद्ध के लिए तैयार है। नईम कासिम ने नसरल्लाह की मौत के बाद सोमवार को टेलीविजन पर अपने पहले बयान में कहा कि अगर इजरायल जमीनी हमला करने का फैसला करता है, तो नसरल्लाह के लड़ाके लेबनान की रक्षा करने और लड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।

ईम कासिम हिजबुल्लाह का कार्यवाहक नेता

हिजबुल्लाह में सैय्यद हसन नसरल्लाह के बाद उसका उत्तराधिकारी कौन होगा, अभी इसका फैसला नहीं हुआ है। हसन नसरल्लाह के उत्तराधिकारी का फैसला होने तक डिप्डी लीडर शेख नईम कासिम हिजबुल्लाह का कार्यवाहक नेता है। नईम कासिम ने कहा कि 'पिछले कुछ महीनों में हिजबुल्लाह के शीर्ष सैन्य कमांडरों की मौत के कारण समूह अब नए कमांडरों पर निर्भर है। इजरायल हमारी क्षमताओं को प्रभावित करने में सक्षम नहीं है। हमारे पास डिप्डी कमांडर हैं और किसी भी शीर्ष नेता के मारे जाने या घायल होने की स्थिति में कमांडर की जगह ले सकते हैं।'

'जमीनी घुसपैठ के लिए तैयार'

नईम कासिम ने सोमवार को ऐलान कि हसन नसरल्लाह की मौत के बाद भी हिजबुल्लाह का अभियान उससे भी अधिक गति के साथ जारी रहेगा। हम वैकल्पिक ताकतों के साथ इजरायल की सेना से निपट रहे हैं। कासिम ने कहा कि हिजबुल्लाह की सेनाएं जमीनी घुसपैठ के लिए तैयार हैं। शुक्रवार को इजरायली हवाई हमले में नसरल्लाहके मारे जाने के बाद कासिम का 19 मिनट का टेलीविजन संबोधन किसी शीर्ष हिजबुल्लाह नेता द्वारा दिया गया पहला भाषण था।

कौन है नईम कासिम?

नईम कासिम हिजबुल्लाह समूह में एक अनुभवी व्यक्ति हैं, जिन्होंने 1991 से उप महासचिव के रूप में कार्य किया है। उसे हिजबुल्लाह के महासचिव अब्बास अल-मुसावी के ने उप महासचिव नियुक्त किया गया था, जो 1992 में एक इजरायली हेलीकॉप्टर हमले में मारा जा चुका है और हसन नसरल्लाह के नेता बनने पर भी अहम भूमिक थी।

नईम कासिम लेबनानी मुस्लिम छात्र संघ के संस्थापक सदस्यों में से एक है, जिसकी स्थापना 1970 के दशक में हुई थी। उसकी राजनीतिक सक्रियता 1974 में लेबनानी शिया अमल आंदोलन में शुरू हुई। कासिम अमल आंदोलन में उस वक्त शामिल हुआ था, जब इसका नेतृत्व इमाम मूसा सद्र कर रहा था। जब हिजबुल्लाह ने राजनीति में एंट्री मारी तो शेख नईम कासिम अपने समूह का प्रवक्ता था। नईम कासिम लंबे समय से हिजबुल्लाह के प्रमुख प्रवक्ताओं में से है, जिसने विदेशी मीडिया के साथ कई इंटरव्यू किए हैं। 

ये भी पढ़ें: Israel को किसने दी नसरल्लाहकी टिप? 20 कमांडरों का सुरक्षा घेरा और 30 मिनट चला ऑपरेशन- Inside Story

अपडेटेड 20:52 IST, September 30th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: