Published 23:02 IST, October 20th 2024
इजरायल के हमले से कुछ घंटे पहले गाजा की सुरंग में क्यों गया था याह्या सिनवार, IDF ने जारी किया VIDEO
IDF ने हमास के पूर्व चीफ याह्या सिनवार की एक वीडियो पोस्ट की है, जिसमें वो 7 अक्टूबर को किए जाने वाले हमले से पहले गाजा के सुरंग में नजर आ रहा है।
- वर्ल्ड न्यूज़
- 3 min read
कट्टरपंथ में मासूम लोगों को झोंककर इनके आका कैसे मजा करते हैं, इसका खुलासा इजरायल के डिफेंस फोर्स ने एक वीडियो जारी करके किया है। इजरायल की तरफ से हमास को लेकर एक ऐसा वीडियो जारी किया गया है, जिसने हमास के आका बनने का दावा करने वालों की पोल खोल दी है। इस वीडियो ने ये बता दिया है कि मासूम लोगों को ये लोग कट्टरपंथ की आग में झोंक देते हैं और खुद विदेश में बैठकर ऐशो आराम की जिंदगी जीते हैं।
वहीं हमास का पूर्व चीफ याह्या जिस मौत से पहले गाजा में बने सुरंग में मौजूद था। 7 अक्टूबर के नरसंहार से कुछ घंटे पहले सिनवार अपने टीवी को सुरंग में उतारकर, अपने नागरिकों के नीचे छिपकर, और अपने आतंकवादियों को हत्या, अपहरण और बलात्कार करते हुए देखने की तैयारी कर रहा था।
IDF ने हमास का असली चेहरा बेनकाब कर दिया है। IDF की ओर से जारी वीडियो को देखने से पहले उस हैंडबैग पर नजर डालना जरूरी है, जो हमास के चीफ रहे सिनवार की पत्नी के हाथों पर देखा गया। हमास की पत्नी की एक तस्वीर सामने आई है, जिसमें उनके हाथ में एक बैग है, जिसकी खूब चर्चा हो रही है। हमास चीफ रहे याह्या सिनवार की पत्नी के हाथ पर हर्मेस बिर्किन जैसी इंटरनेशनल कंपनी का हैंडबैग है।
बैग की कीमत सुनकर उड़ जाएंगे आपके होश
दरअसल इस हैंडबैग की चर्चा हम इसलिए हो रही है, क्योंकि ये कोई मामूली हैंडबैग नहीं है। इस हैंडबैग की कीमत आप जानेंगे तो आपके होश उड़ जाएंगे। दरअसल, हमास के आका रहे याह्या सिनवार की पत्नी ने जिस बैग को अपने हाथ में पकड़ रखा है उसकी कीमत 32,000 डॉलर है। यानी की भारतीय करेंसी में इस हैंडबैग की कीमत 26 लाख 90 हजार 221 रुपये है।
अब आप अंदाजा लगाइये की कैसे ये लोग हमास के चीफ बनकर कमांडर बनकर मजे काट रहे हैं। इनका पूरा परिवार लग्जरी लाइफ जी रहा है, और गरीब लोगों के मासूम बच्चों को जंग में ये लोग मरने के लिए छोड़ देते हैं। याह्या सिनवार जिंदगी भर गाजा पट्टी के मासूम लोगों को जंग की आग में झोंकता रहा उसका खुद पूरा परिवार फिलिस्तीन में नहीं रहता है। याह्या सिनवार का पूरा परिवार कतर की राजधानी दोहा में रहकर मजे काट रहा है और दूसरों के बच्चों को कट्टरपंथ की आग में झोंककर ये लोग ऐशो आराम की जिंदगी जी रहे हैं।
सिर्फ याह्या सिनवार का परिवार ही नहीं खुद हमास का चीख रहा याह्या सिनवार कतर में रहता था और कतर से ही इजरायल पर हमले का आदेश देता था। वो तो 16 अक्टूबर को याह्या सिनवार की किस्मत खराब रही कि वो गाजा पट्टी में आया और इजरायल ने उसे ढूंढकर उसका काम तमाम कर दिया। लेकिन इजरायल डिफेंस फोर्स ने अब जो तस्वीरें जारी की हैं वो भटके नौजवानों के लिए एक सबक हैं। ये तस्वीरें इस बात की गवाही दे रही हैं कि मासूम भोलेभाले लोगों को जिहाद के नाम पर ये लोग भड़काते हैं और खुद अपने परिवार के साथ विदेश में बैठकर मौज मारते हैं।
Updated 23:02 IST, October 20th 2024