Download the all-new Republic app:

Published 07:56 IST, September 24th 2024

सुबह-सुबह भूकंप के तेज झटकों से कांपी जापान की धरती, सुनामी का अलर्ट जारी, जानिए कितनी थी तीव्रता

जापान में भूकंप के तेज झटके महसूस हुए हैं। भूकंप की तीव्रता इतनी ज्यादा रही कि सुनामी का अलर्ट जारी कर दिया गया है।

Reported by: Rupam Kumari
Follow: Google News Icon
×

Share


earthquake jolts japan | Image: ANI

Earthquake in Japan: जापान में भूकंप के तेज झटके महसूस हुए हैं। भूकंप की तीव्रता इतनी ज्यादा रही कि सुनामी का अलर्ट जारी कर दिया गया है। जापान मौसम विज्ञान एजेंसी के मुताबिक, मंगलवार सुबह इजू द्वीप के तटीय इलाके भूकंप के तेज झटकों से थर्रा उठे। हालांकि भूकंप से अब तक किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं आई है।

मंगलवार सुबह-सुबह जापान भूकंप के तेज झटकों से जागा। शक्तिशाली भूकंप के झटके महसूस होने के बाद टोक्यो के दक्षिण में स्थित सुदूर द्वीपों के समूह के लिए सुनामी की चेतावनी जारी की गई है। जापान मौसम विज्ञान एजेंसी के मुताबिक, भूकंप की तीव्रता 5.9 दर्ज की गई है। भकूंप के झटके महसूस होने के बाद कुछ ही देर पर टोक्यों के दक्षिण सुदूर मे आइलैंड्स पर सुनामी की चेतावनी भी जारी की गई है।

जापान में 5.9 तीव्रता के भूकंप के झटके

जापान के मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि एजू द्वीप पर सुबह करीब 5 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप के झटके महसूस होने के बाद ओगासावारा द्वीप पर 3.3 इंच की सुनामी आने की आशंका जताई गई है। पिछले महीने दक्षिणी जापान के मियाजीकी प्रान्त में 7.1 तीव्रता का भूकंप आया था। इस भूकंप में कम से कम 16 लोग घायल हो गए थे। वहीं, 50 सेंटीमीटर तक ऊंंची सुनामी की छोटी लहरें बनने लगीं, जो लगभग आधे घंटे बाद जापान के तट तक पहुंच गईं थी।

 सुनामी का अलर्ट जारी

बता दें कि जापान में 4 प्रमुख टेक्टोनिक प्लेटों के शीर्ष पर स्थित है। हर साल यहां करीब 1500 भूकंप महसूस किए जाते हैं, जिनमें ज्यादातर छोट होते हैं। मंगलवार को भी भूकंप के तेज झटके ही महसूस किए गए। हालांकि भूकंप से अब तक किसी तरह के जान-माल के नुकसान अभी खबर नहीं मिली है। मगर भूकंप के झटके महसूस होने के बाद लोग डर से घर से बाहर निकल गए। सुनामी का अलर्ट भी जारी कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें:IDF ने लेबनान में बरसाई 'मौत'! इजरायल में 1 हफ्ते की इमरजेंसी घोषित

Updated 08:08 IST, September 24th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.