Published 23:33 IST, August 3rd 2024
लेबनान के एयरपोर्ट पर लगी भीड़, नहीं मिल रही लोगों को फ्लाइट... युद्ध के खतरे के बीच मचा हड़कंप
Lebanon: बेरूत एयरपोर्ट के टर्मिनल पर यात्रियों की भारी भीड़ देखने को मिली।
- वर्ल्ड न्यूज़
- 2 min read
Lebanon: लेबनान जाने वाली कुछ उड़ानें रद्द होने के बाद शनिवार को बेरूत एयरपोर्ट के टर्मिनल पर यात्रियों की भारी भीड़ देखने को मिली। एयरपोर्ट के एक अधिकारी ने एसोसिएटेड प्रेस को बताया कि यह भीड़ अधिक गर्मी के मौसम के खत्म होने और बेरूत के लिए कुछ अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के रद्द होने और उनमें देरी के कारण जुट गई है।
इससे पहले अमेरिका ने लेबनान में फ्लाइट की समस्या को लेकर एक एडवाइजरी भी जारी की थी और कहा था कि जो भी फ्लाइट मिले, उसमें लोग अपनी टिकट बुक कर लें। इसके साथ ही ब्रिटेन ने भी अपने लोगों को लेबनान से तुरंत निकलने की सलाह दी थी।
युद्ध के खतरे से हालात नाजुक
तेहरान में हमास नेता इस्माइल हानिया और उससे एक शाम पहले बेरूत में शीर्ष हिजबुल्लाह कमांडर फौद शुक्र की हत्या के बाद फुल स्केल को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं। ईरान ने इजरायल से बदला लेने की कसम खा ली है। ऐसा माना जा रहा है कि ईरान अभी प्लानिंग करने में लगा है और जल्द ही इजरायल पर हमला कर सकता है। ऐसे में मिडिल ईस्ट में मौजूद अपने-अपने देशवासियों को वहां से निकालने के लिए दुनिया के कई देश एडवाइजरी जारी कर रहे हैं।
'तुरंत देश छोड़ो'
यूके सरकार ने अपने आदेश में कहा कि यूके ने लेबनान की सभी यात्राओं के खिलाफ सलाह देना जारी रखा है और देश में अभी भी मौजूद ब्रिटिश नागरिकों को सलाह दी है कि वे अभी देश छोड़ दें। संभावित युद्ध के खतरे और बढ़ते क्षेत्रीय तनाव के लिए सरकार की प्रारंभिक योजना के हिस्से के रूप में दूतावास के कर्मचारियों को अतिरिक्त सहायता प्रदान करने के लिए अधिकारियों को लेबनान सहित अन्य क्षेत्र में भेजा गया है।
वहीं, अमेरिकी दूतावास बेरूत ने कहा कि कई एयरलाइनों ने उड़ानें निलंबित या रद्द कर दी हैं, और कई उड़ानें फुल हो गई हैं। हालांकि, लेबनान छोड़ने के लिए कमर्शियल ट्रांसपोर्टेशन विकल्प उपलब्ध हैं। लेबनान छोड़ने के इच्छुक हर व्यक्ति को बताया जा रहा है कि वो कोई भी फ्लाइट बुक करें, चाहे वो उनके मनपसंद मार्ग का हो या नहीं। अगर फ्लाइट तुरंत डिपार्ट करने वाली नहीं हो, तब भी तत्काल टिकट बुक कर लें।'
ये भी पढ़ेंः हैरिस के साथ डिबेट करने से घबरा रहे ट्रंप? इस पोस्ट से मची खलबली; फिर कमला का तगड़ा पलटवार
Updated 23:33 IST, August 3rd 2024