Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 08:06 IST, August 6th 2024

बांग्लादेश में तख्ता पलट, शेख हसीना के देश छोड़ते ही पूर्व PM खालिदा जिया की रिहाई के आदेश

शेख हसीना के बांग्लादेश छोड़ते ही पूर्व पीएम खालिदा जिया की किस्मत चमक गई है। खालिदा जिया की जेल से रिहाई होने वाली है।

बांग्लादेश की पूर्व पीएम खालिदा जिया की रिहाई का आदेश जारी। | Image: PTI

Bangladesh Coup: बांगलादेश में तख्ता पलट होने के साथ ही शेख हसीना देश छोड़कर जा चुकी हैं। इस बीच पूर्व पीएम और विपक्ष की नेता खालिदा जिया की रिहाई का आदेश सामने आया है। बांग्लादेश में दो महीनों से चल रहा प्रदर्शन और भी हिंसक हो गया, जिसके बाद सेना ने शेख हसीना को महज 45 मिनट के अंदर ढाका छोड़ने का अल्टीमेटम दे दिया। वहीं शेख हसीना के देश छोड़ते ही पूर्व पीएम खालिदा जिया की रिहाई का आदेश जारी किया गया है।

बता दें, बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी की अध्यक्ष खालिदा जिया अबतक घर में नजरबंद थी। जेल से ही उन्होंने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। बांग्लादेश के राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन के नेतृत्व में हुई बैठक में सर्वसम्मति से बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) की अध्यक्ष बेगम खालिदा जिया को तत्काल रिहा करने का निर्णय लिया गया।

15 साल संभाला देश लेकिन छोड़ने को महज 45 मिनट मिले...

बांग्लादेश में ये हिंसक प्रदर्शन कोटा के खिलाफ शुरू हुआ, जो देखते ही देखते इतना हिंसक हुआ कि इसमें सैकड़ों लोगों की अबतक मौत हो चुकी है। प्रदर्शनकारियों ने हसीना सरकार की विवादास्पद कोटा सिस्टम के खिलाफ विरोध शुरू हुआ, जो हिंसक होता गया। स्थिति ऐसी बनी कि जिस शेख हसीना ने 15 साल देश को संभाला...बांग्लादेश को एक नई पहचान दी...उन्हें ढाका छोड़ने के लिए महज 45 मिनट का समय दिया गया। 

कौन है खालिदा जिया?

खालिदा बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) की प्रमुख हैं। खालिदा का जन्म 15 अगस्त 1945 में हुआ था। खालिदा ने  राजनीतिक करियर की शुरुआत उनके पति जियाउर रहमान की हत्या के बाद शुरू हुई। जियाउर रहमान 1977 से 1981 तक बांग्लादेश के राष्ट्रपति थे। 1991 में वो बांग्लादेश की पीएम बनीं। इसके साथ ही वो मुस्लिम देशों में दूसरी महिला प्रधानमंत्री बनीं। पहली पाकिस्तान की पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो हैं, जिनकी हत्या कर दी गई।

2007 के चुनावों में राजनीतिक हिंसा और कलह की वजह से इसे स्थगित कर दिया, जिसके बाद सेना के नियंत्रण में कार्यवाहक सरकार बनी। कार्यवाहक सरकार ने जिया और उनके जो बेटों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए।

बता दें, खालिदा जिया कई मामलों में दोषी ठहराए जाने के बाद से घर में नजरबंद हैं। इन्हें शेख हसीना का कट्टर प्रतिद्वंदी माना जाता रहा है। इन्हें भ्रष्टाचार के एक मामले में 17 साल जेल की सजा सुनाई गई। सजा काटने के लिए उन्हें साल 2018 में जेल में डाल दिया गया था। 

इसे भी पढ़ें: 'तख्ता पलट में पाकिस्तान की साजिश का संदेह', हिंसा के बीच भारत विरोधी घटनाओं को दिया गया अंजाम

अपडेटेड 14:11 IST, August 6th 2024

Recommended

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: