Published 23:02 IST, October 3rd 2024
हिजबुल्लाह प्रमुख नसरल्लाह की मौत के खिलाफ मुंबई में विरोध प्रदर्शन, 30 लोगों पर मामला दर्ज
हिजबुल्ला प्रमुख हसन नसरल्ला की मौत के बाद मुंबई के गोवंडी इलाके में बिना अनुमति के मोमबत्ती जुलूस निकालकर विरोध जताने के लिए पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।
- वर्ल्ड न्यूज़
- 1 min read
Mumbai : लेबनान में इजराइली हमलों में हिजबुल्ला प्रमुख हसन नसरल्ला की मौत के बाद मुंबई के गोवंडी इलाके में बिना अनुमति के मोमबत्ती जुलूस निकालकर विरोध जताने के लिए पुलिस ने करीब 30 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि मंगलवार शाम को इमामवाड़ा और बैंगनवाड़ी इलाके के बीच जुलूस निकाला गया जो पुलिस उपायुक्त (ऑपरेश्न) द्वारा 12 सितंबर को जारी किए गए निषेधाज्ञा का उल्लंघन है। उन्होंने बताया कि 36 वर्षीय पुलिसकर्मी को व्हाट्सएप पर प्रदर्शन का एक वीडियो मिला, जिसमें कुछ लोग फलस्तीन के समर्थन और इजराइल के खिलाफ नारेबाजी करते हुए दिखाई दे रहे थे।
प्रदर्शनकारियों ने हाथ में नसरल्ला के पोस्टर…
अधिकारी ने बताया कि ‘कैंडल मार्च’ के दौरान प्रदर्शनकारियों ने हाथ में नसरल्ला के पोस्टर लिए हुए थे। उन्होंने बताया कि शिवाजी नगर थाना पुलिस ने बुधवार शाम को भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) के तहत सात लोगों की पहचान की और 20 से अधिक अज्ञात लोगों के खिलाफ ‘एक लोक सेवक के आदेश की अवज्ञा’ और महाराष्ट्र पुलिस अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया।
लेबनान की राजधानी बेरूत पर 28 सितंबर को इजराइली हवाई हमले में हिजबुल्ला प्रमुख नसरल्ला मारा गया था।
यह भी पढ़ें: कोंडा सुरेखा के खिलाफ नागार्जुन का लीगल एक्शन, नागा चैतन्य-सामंथा के तलाक पर दिया था बयान
Updated 23:02 IST, October 3rd 2024