Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 23:11 IST, July 10th 2024

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ऑस्ट्रिया के राष्ट्रपति से मुलाकात की; द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने पर चर्च

PM मोदी ने बुधवार को यहां ऑस्ट्रिया के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर वान डेर बेलन से मुलाकात की तथा दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय सहयोग को और बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नेऑस्ट्रिया के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर वान डेर बेलन से मुलाकात की | Image: X- @narendramodi

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को यहां ऑस्ट्रिया के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर वान डेर बेलन से मुलाकात की तथा दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय सहयोग को और बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की।

मोदी ने बैठक के बाद सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘राष्ट्रपति अलेक्जेंडर वान डेर बेलन के साथ बहुत अच्छी बैठक हुई और भारत-ऑस्ट्रिया सहयोग बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा हुई।’’

प्रधानमंत्री मोदी ने ऑस्ट्रिया के राष्ट्रपति से मुलाकात की

प्रधानमंत्री मोदी रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ बैठक के बाद मंगलवार रात मॉस्को से वियना पहुंचे। विगत 40 से अधिक वर्षों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की ऑस्ट्रिया की यह पहली यात्रा है।

मोदी ने कहा, ‘‘चांसलर कार्ल नेहमर के साथ शानदार बैठक हुई। ऑस्ट्रिया की यह यात्रा बहुत विशेष है क्योंकि कई दशकों के बाद कोई भारतीय प्रधानमंत्री इस अद्भुत देश की यात्रा कर रहा है।’’

द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने पर हुई चर्चा

उन्होंने कहा, ‘‘लोकतंत्र और कानून का शासन जैसे कई साझा मूल्य हैं जो हमें जोड़ते हैं। इन साझा मूल्यों के अनुरूप चांसलर कार्ल नेहमर तथा मैंने विभिन्न क्षेत्रों में भारत-ऑस्ट्रिया मैत्री को और मजबूत करने पर सहमति व्यक्त की।’’

मोदी ने एक अन्य पोस्ट में कहा, ‘‘हमारी बातचीत में स्वाभाविक रूप से मजबूत आर्थिक संबंधों की बात उठी, लेकिन हम अपनी मित्रता को केवल इसी पहलू तक सीमित नहीं रखना चाहते। हम बुनियादी ढांचे के विकास, नवाचार, जल संसाधन, एआई, जलवायु परिवर्तन आदि क्षेत्रों में अपार संभावनाएं देखते हैं।’’

प्रधानमंत्री ने दोनों देशों के कारोबारी नेताओं से भी बातचीत की और ऑस्ट्रियाई कंपनियों को भारत में बुनियादी ढांचे, ऊर्जा, उभरती प्रौद्योगिकियों तथा अन्य क्षेत्रों में निवेश करने के लिए आमंत्रित किया।

इसे भी पढ़ें: ऑस्ट्रिया में भारतीय समुदाय के बीच पहुंचे PM, खूब लगे मोदी-मोदी के नारे

Updated 23:11 IST, July 10th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.