Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 14:14 IST, November 6th 2024

डोनाल्ड ट्रंप की जीत पर PM मोदी ने शेयर की दोस्ती के पल की तस्वीर, बधाई देकर बोले-हम दुनिया में...

PM नरेंद्र मोदी ने तस्वीरें शेयर करने के साथ बधाई संदेश में लिखा कि मेरे मित्र डोनाल्ड ट्रंप को ऐतिहासिक चुनावी जीत पर हार्दिक बधाई।

पीएम नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी चुनाव में जीत पर डोनाल्ड ट्रंप को बधाई दी। | Image: @naredramodi

PM Narendra Modi Congratulates Donald Trump : अमेरिका में जीत के बाद रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप को जीत की बधाई देने का सिलसिला शुरू हो गया है। दुनियाभर के लीडर्स डोनाल्ड ट्रंप को बधाई दे रहे हैं। भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मौके पर 'दोस्त' डोनाल्ड ट्रंप के साथ खुशनुमा पल की तस्वीरें की हैं और उन्हें बधाई दी है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्रंप की जीत के बाद सोशल मीडिया पर 4 तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें एक तस्वीर में वो डोनाल्ड ट्रंप से गले मिल रहे हैं। दूसरी तस्वीर डोनाल्ड ट्रंप के भारत दौरे की है, जहां पीएम मोदी स्वागत के लिए पहुंचे थे। तीसरी तस्वीर उस समय की है, जब पीएम नरेंद्र मोदी अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप का समर्थन करने के लिए रैली में गए थे। चौथी तस्वीर 2019 में फ्रांस में हुए जी-7 समिट के दौरान की है, जिसमें पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप के बीच गजब का याराना दिखा।

मेरे मित्र डोनाल्ड ट्रंप को जीत पर बधाई- PM मोदी

फिलहाल अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद पीएम मोदी ने तस्वीरें शेयर करने के साथ बधाई संदेश में लिखा- 'मेरे मित्र डोनाल्ड ट्रंप को ऐतिहासिक चुनावी जीत पर हार्दिक बधाई। जैसा कि आप अपने पिछले कार्यकाल की सफलताओं को आगे बढ़ा रहे हैं, मैं भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक और रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के लिए हमारे सहयोग को नवीनीकृत करने के लिए तत्पर हूं। आइए हम सब मिलकर अपने लोगों की बेहतरी के लिए और वैश्विक शांति, स्थिरता और समृद्धि को बढ़ावा देने के लिए काम करें।'

यह भी पढे़ं: अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप का चला 'हाथी' तो सिंक लेकर निकल लिए एलन मस्क; खूब ले रहे मजे

अमेरिकी चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप को मिली जीत

अमेरिका में मंगलवार को लगभग सभी राज्यों में मतदान बंद होने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों के लिए वोटों की गिनती चल रही है। चुनाव में कमला हैरिस का खेल लगभग खत्म हो चुका है और डोनाल्ड ट्रंप जीत की ओर बढ़ रहे हैं। अमेरिकी कॉलेज में कुल 538 इलेक्टोरल वोटों में प्रतिनिधि सभा (अमेरिकी हाउस) की 435 सीटें, सीनेट की 100 सीटें और वाशिंगटन डीसी की 3 सीटें शामिल हैं। अमेरिकी हाउस में जीतने के लिए 218 सीटें चाहिए, जिसमें से फिलहाल डोनाल्ड ट्रंप ने 205 सीटें हासिल कर ली हैं।

इलेक्टोरल वोटों के मामले में डोनाल्ड ट्रंप ने बहुमत (270 का आंकड़ा) से 7 सीटें ज्यादा जीत ली हैं। अभी तक के अनुमानों में डोनाल्ड ट्रंप को कुल 277 इलेक्टोरल वोट मिले हैं, जबकि कमला हैरिस 226 पर ही रुक गई हैं। सीनेट की 100 सीटों में से डोनाल्ड ट्रंप ने 51 पर जीत हासिल कर ली है, जबकि सीनेट में कमला हैरिस 41 तक ही पहुंच पाईं।

यह भी पढ़ें: 'तब तक चैन से नहीं बैठेंगे जब तक हम...', अमेरिका में जीतते ही डोनाल्ड ट्रंप ने खाई कसम

अपडेटेड 15:11 IST, November 6th 2024

Recommended

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: